GRP सिपाही हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद उमाकांत यादव दोषी करार, सजा को लेकर 8 अगस्त को होगी सुनवाई

Edited By Ramkesh,Updated: 06 Aug, 2022 06:20 PM

former mp umakant yadav convicted in grp constable murder case

बाहुबली पूर्व सांसद उमाकांत यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, 4 फरवरी 1995 जीआरपी सिपाही हत्याकांड मामले में कोर्ट ने उमाकांत यादव को दोषी करार दिया है। कोर्ट सजा को लेकर सोमवार यानी 8 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगा।

जौनपुर: बाहुबली पूर्व सांसद उमाकांत यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, 4 फरवरी 1995 जीआरपी सिपाही हत्याकांड मामले में कोर्ट ने उमाकांत यादव को दोषी करार दिया है। कोर्ट सजा को लेकर सोमवार यानी 8 अगस्त को अपना फैसला सुनाएगा।

बता दें कि इस मामले में सात आरोपियों पर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। जिसमें से पूर्व सांसद उमाकांत यादव को भी कोर्ट ने हत्या का आरोपी माना है। गौरतलब है कि  उमाकांत यादव 1991 में बीएसपी से खुटहन विधानसभा से विधायक बने। इसके बाद 1993 में वे सपा बसपा गठबंधन से दूसरी बार इसी सीट से विधायक चुने गए।- 1996 के चुनाव में सपा बसपा गठबंधन टूटने के बाद उमाकांत यादव बीएसपी छोड़ समाजवादी पार्टी से विधायक बने। 2002 के विधान सभा चुनाव में उमाकांत यादव ने बीजेपी-जदयू गठबंधन से खुटहन से चुनाव लड़ा, लेकिन बसपा प्रत्याशी शैलेंद्र यादव ललई से हार गये।  2004 लोकसभा चुनाव में उमाकांत यादव जेल बंद रहते हुए एक बार फिर से मछलीशहर से बीएसपी के टिकट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष केसरी नाथ त्रिपाठी को हराकर सांसद बने थे। 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!