Edited By Ramkesh,Updated: 01 Dec, 2024 05:28 PM
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के रसूलपुर मुंडेरा गांव से एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां पर प्राथमिक विद्यालय तिलकारपुर में तैनात सहायक अध्यापक अंगद सोनी पर आरोप है कि एक युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर...
अम्बेडकरनगर: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जिले के हंसवर थाना क्षेत्र के रसूलपुर मुंडेरा गांव से एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। जहां पर प्राथमिक विद्यालय तिलकारपुर में तैनात सहायक अध्यापक अंगद सोनी पर आरोप है कि एक युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया फिर शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी शिक्षक शादी से मुकर गया। इस बीच कही और शादी करने के ठान ली, लेकिन जब प्रेमिका को शादी की जानकारी हुई तो वह प्रेमी के घर पहुंची और जमकर हंगामा काटा और आरोपी प्रेमी के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
पुलिस कार्रवाई की डर से आरोपी ने रचाई थी शादी
पुलिस कार्रवाई की डर से आरोपी प्रेमी मंदिर में शादी रचा ली। उसके बाद आरोपी पति किराए का मकान लेकर बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने लगा, लेकिन कुछ दिन बाद ही प्रेमी पति प्रेमिका को पड़ताड़ित करने लगा। जिस वजह से प्रेमिका प्रेमी पति के घर आमरण अनशन शुरू दिया है।
सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है आरोपी पति
पीड़ित पत्नी के मुताबिक आरोपी पति प्राथमिक विद्यालय तिलकारपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। स्थानीय पुलिस से कई बाद घटना की लिखित शिकायत की लेकिन उसकी कही पर भी सुनवाई नहीं हो रही है। जिस से तंग होकर वह पति के घर धरने पर बैठ गई है। पीड़ित की मांग है कि जब तक उसे नहीं मिलेगा तब तक वह धरने पर बैठी रहेगी।
पति के घर वाले पीड़िता को दे रहे हैं जान से मारने की धमकी
पत्नी का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग उसे तहर तरह की धमकी दे रहे हैं और सुलह समझौते का दबाव बना रहे हैं। नहीं मामले में जान से मारने की धमकी दे रहे है। पीड़ित कडकडाते ठंड में न्याय के लिए दरवाजे के सामने धरने पर बैठी है। वहीं आरोपी घर में ताला लगा कर मौके से फरार है।
पीड़िता का आरोप - पुलिस मामले में कर रही लीपापोती
प्रताड़ना की इंतहा होने पर पीड़िता ने पहले महिला थाने फिर बसखारी थाने पर तहरीर देकर की अंगद सोनी एवं उसके परिजनों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की मांग की है। लेकिन पीड़िता का आरोप है कि पुलिस धनबल के आगे नमस्तक बनकर मामले में लीपापोती कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कोई कठोर कार्रवाई नहीं कर रही है। अब सवाल है यह है कि क्या आरोपी शिक्षक के पावर के आगे पुलिस घुटने टेक रही है। अगर ऐसा है तो विवाहिता को इंसाफ कैसे मिलेगा?
घटना पर क्या बोली पुलिस?
हंसवर थाना क्षेत्र के क्षेत्रीय दरोगा श्याम बाबू ने बताया कि लड़के के पैतृक घर में रहने के लिए विवाहिता अडी है। आरोपी घर में ताला लगा कर मौके से फरार है। पीड़िता का पति कॉल करने पर फोन उठा नहीं है। जल्द ही आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर पीड़िता को न्याय दिलाया जाएगा। फिलहाल इस घटना को लेकर क्षेत्र में कई तरह कर चर्चा है।