Edited By Ramkesh,Updated: 08 Dec, 2024 07:18 PM
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान उठाना, अभी पार्टी उस नुकसान को भूल नहीं पाई कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को काफी नुकसान उठाना, अभी पार्टी उस नुकसान को भूल नहीं पाई कि अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा पार्टी को बड़ा झटका लगा है।
दरअसल, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के करीबी नेता सूरज चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सांसद पर परिवारवाद का आरोप लगाकर अपने 500 साथियों के साथ पार्टी छोड़ दी है। उन्होंने सांसद बनने के बाद सूरज चौधरी को टिकट दिलाएंगे लेकिन उन्होंने अपने बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिलवा दिया। सूरज चौधरी का दावा है कि अजीत प्रसाद लगभग 50 हजार वोट से हारेंगे।
सूत्रों की मानें तो सूरज चौधरी भीम आर्मी के संपर्क में हैं। हालांकि चौधरी ने बताया कि अवधेश प्रसाद को हम सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मिलकर चुनाव जिताने में रात दिन एक किया, अब चुनाव जीत जाने के बाद उपचुनाव लड़ने के लिए उनका बेटा ही दिखाई पड़ रहा है, जिसका लोकसभा चुनाव से कोई लेना-देना ही नहीं था। उन्होंने कहा कि परिवार की वजह से समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर की सीट हार जाएगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपने लोगों से बातचीत कर कोई फैसला लेंगे।