'हर हर शंभू' गाने पर मचा बवाल, सिंगर फरमानी नाज बोलीं- योगीराज में सब अच्छा हो रहा

Edited By Ajay kumar,Updated: 03 Aug, 2022 09:57 AM

everything is going well in yogiraj

यू-ट्यूब सिंगर फरमानी नाज के 'हर हर शंभू' गाने को लेकर बवाल मच गया है। देवबंद के एक मुस्लिम मौलवी ने फरमानी नाज के गाने की आलोचना की है। फरमानी नाज ने मौलवियों को जवाब देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है।

मुजफ्फरनगर: यू-ट्यूब सिंगर फरमानी नाज के 'हर हर शंभू' गाने को लेकर बवाल मच गया है। देवबंद के एक मुस्लिम मौलवी ने फरमानी नाज के गाने की आलोचना की है। फरमानी नाज ने मौलवियों को जवाब देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है।

फरमानी नाज से उलेमाओं की नाराजगी पर सवाल हुआ तो उन्होंने कहा, "ये तो वर्षों से चलता आया है कि कोई आगे न बढ़े और कोई अच्छा न करे इसको लेकर ऐसी प्रतिक्रिया आती रहती है। अब तो इतना अच्छा समय चल गया है कि लड़कियां भी आगे बढ़ने लगी हैं क्योंकि योगी आदित्यनाथ की सरकार है तो सब अच्छा हो रहा है।"

..अब लड़कियां भी अच्छा कर रही हैं
यू्ट्यूब फेम ने कहा, "हमेशा से ऐसा चलता आया है कि लड़कियों को दबाना, यहां काम नहीं करना और वहां काम नहीं करना ऐसा चलता रहा है। लड़कियों को दबाकर रखना, उन्होंने घर गृहस्थी में रखना अब खत्म हो गया है, अब लड़कियां भी अच्छा कर रही हैं।"

पति ने छोड़ दूसरी शादी की तो कोई नहीं आया
फरमानी नाज ने उलेमाओं को जवाब देते हुए कहा कि ''जब मेरे पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी की थी तो उस वक्त कोई नहीं आया था। उस वक्त ये लोग कहां गए थे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!