काशी विश्वनाथ मंदिर में आरती से लेकर भोग तक सब हुआ महंगा, श्रद्धालुओं 1 मार्च से देने होंगे इतने रुपये

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 23 Feb, 2023 10:38 AM

everything from aarti to bhog in kashi vishwanath temple

वाराणसी के प्रसिद्ध श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की आरती की टिकट दरों में बढौतरी की गई है। जहां बाबा की मंगला आरती के लिए 350 की जगह 500 रुपये का टिकट लेना होगा। वहीं सप्तऋषि, मध्याह्न व शृंगार-भोग आरती के लिए...

वाराणसी: वाराणसी के प्रसिद्ध श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर की आरती की टिकट दरों में बढौतरी की गई है। जहां बाबा की मंगला आरती के लिए 350 की जगह 500 रुपये का टिकट लेना होगा। वहीं सप्तऋषि, मध्याह्न व शृंगार-भोग आरती के लिए 180 के बजाय 300 रुपये खर्च करने होंगे। तय राशी पहली मार्च से लागू होगी।
PunjabKesari
बता दें कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास परिषद की बुधवार को हुई 104वीं बैठक में टिकट दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव पारित किया गया। बोर्ड बैठक के बाद दाम बढाने पर मुहर लग गई है। मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला लिया गया है। वहीं ट्रस्ट के सदस्यों ने मुद्दा उठाया कि मैदागिन और गोदौलिया पर वाहनों को रोक दिए जाने के कारण दर्शनार्थियों को मंदिर तक पहुंचने में घोर असुविधा का सामना करना पड़ता है। ऐसे में मंदिर की ओर से पहल करते हुए सुविधा के कार्य कराने की मांग उठी। इस पर ट्रस्ट के सदस्यों सहित सभी अधिकारियों ने इसकी फीजिबिलिटी चेक कराकर नगर निगम या यातायात विभाग का सहयोग लेने की बात कही है।
PunjabKesari
इसके अलावा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम तक जाने में दर्शनार्थियों की दिक्कतों को देखते हुए मैदागिन और गोदौलिया से ई-रिक्शा चलाने का निर्णय लिया गया। तय किया गया कि मंदिर प्रशासन इसके लिए पहल करेगा। फिजिबिलिटी चेक कराने के साथ नगर निगम व यातायात विभाग से इसमें सहयोग लिया जाएगा।

Related Story

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!