इटावा: दुर्लभ प्रजाति के 2583 कछुओं की बरामदगी पर जावड़ेकर ने खुशी जताई

Edited By Umakant yadav,Updated: 30 Nov, 2020 05:07 PM

etawah javadekar expressed happiness over the recovery of 2583 rare turtles

उत्तर प्रदेश में इटावा पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 2583 कछुओं को बरामद किए जाने पर केंद्रीय केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री...

इटावा: उत्तर प्रदेश में इटावा पुलिस और वन विभाग की टीम द्वारा पांच तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दुर्लभ प्रजाति के 2583 कछुओं को बरामद किए जाने पर केंद्रीय केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने खुशी जताई है।       

सूत्रों के अनुसार पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दुर्लभ प्रजाति के इतनी बड़ी संख्या में कछुओं की बरामदगी पर केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर की ओर से की जा रही तारीफ के बाद इटावा पुलिस के साथ-साथ में वन विभाग और पर्यावरण संस्था सोसायटी फार कंजर्वेशन आफ नेचर के प्रतिनिधि भी खुश नजर आ रहे हैं। सोसायटी फार कंजरवेशन ऑफ नेचर के महासचिव डा.राजीव चौहान का कहना है कि वैसे तो उनको संगठन पर्यावरणीय लिहाज से की जाने वाली कार्यवाहियों पर बड़े स्तर पर तारीफ की जाती है तो फिर मनोबल बहुत ही अधिक बढ़ता है।

पुलिस और वन विभाग की इस कार्रवाई पर केन्द्र वनमंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने फेसबुक पर अपने आफिशियल अकाउंट से इटावा पुलिस के इस कार्रवाही को तारीफे काबिल बताते हुए लिखा है कि इटावा पुलिस ने कछुआ तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बहुत ही अच्छी पहल की है। प्रकाश जावड़ेकर ने इटावा पुलिस की इस कार्रवाई को ग्रेटजाब लिख कर संबोधित किया है।       

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि 27 नंबवर को इटावा जिला पुलिस और वन विभाग के सयुक्त अभियान मे कछुओ की तस्करी करने वाले पांच तस्करो को गिरफतार कर उनके कब्जे से 2583 दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किये गये थे जबकि दो कछुओं की मौत हो गई थी। बरामद कछुओ का अंतररष्ट्रीय बाजार मे एक करोड़ से अधिक कीमत आंकी गई। सैफई पुलिस को यह सफलता उस समय लगी जब दुमीला बार्डर पर सघन चेकिंग चल रही थी। पकड़े गये कछुओं को तस्कर कोलाकाता ले जाना चाहते थे। बरामद हुए कछुए सुंदरी सेडयूल 1 इंडियन सोफट सेल टरर्टल कटहवा प्रजाति के है। ऐसा माना जाता है कि इन कुछओं के सेवन से शारीरिक क्षमता इजाफा होता है इसलिए शिकार होता है।

गौरतलब है कि इटावा और आसपास का इलाका एक लंबे समय से कछुओं की तस्करी के लिहाज से बेहद संवेदनशील बना रहा है। इटावा पुलिस की कछुआ तस्करों के खिलाफ की जाने वाली कार्यवाहिया पर्यावरणीय द्दष्टिकोण से तो महत्वपूर्ण है ही है साथ ही पुलिस जनो का मनोबल बढ़ाने के लिए भी अति महत्वपूर्ण समझी जा सकती है।       

केंद्रीय वन मंत्री की तारीफ के बाद इटावा के जिला प्रभागीय वन अधिकारी राजेश वर्मा भी बेहद खुश नजर आ रहे है। उनका कहना है कि विभागीय स्तर पर कार्यवाहियॉ का दौर तो हमेशा ही चलता रहता है लेकिन जब कभी प्रंशसा मिलती तो फिर मनोबल जरूर बढता है। इटावा पुलिस की केंद्रीय वन मंत्री प्रकाश जावडेकर की प्रंशसा के बाद बेहद गदगद दिख रहे है उन्होने केंद्रीय वन मंत्री के पोस्ट वाला संदेश पुलिस के सभी ग्रुप मे जारी किया हुआ है ताकि हर किसी को इस बात की जानकारी मिल सके कि इटावा पुलिस की तारीफ किस स्तर पर की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!