मेरे बेटे के हत्यारों का एनकाउंटर कर दो... TV एक्ट्रेस सपना सिंह ने बरेली में सीएम योगी से लगाई गुहार

Edited By Mamta Yadav,Updated: 12 Dec, 2024 02:40 AM

encounter my son s killers  tv actress sapna singh appeals to cm yogi

बरेली निवासी टीवी अभिनेत्री सपना सिंह अपने बेटे की मौत से बाद बुधवार को एसएसपी से मिली और हत्यारों के एनकांउटर करने की मांग की। इस बीच पुलिस ने दो आरोपी जेल भेज दिए हैं।

Bareilly News: बरेली निवासी टीवी अभिनेत्री सपना सिंह अपने बेटे की मौत से बाद बुधवार को एसएसपी से मिली और हत्यारों के एनकांउटर करने की मांग की। इस बीच पुलिस ने दो आरोपी जेल भेज दिए हैं।
PunjabKesari
अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार की अज्ञात परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव दो दिन पहले बरामद हुआ था। इसके बाद जबरदस्त धरना प्रदर्शन हुआ तब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। बुधवार दोपहर अभिनेत्री सपना सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची। पुलिस प्रशासन और मुख़्यमंत्री से न्याय की गुहार लगते हुए दोनों आरोपियो के एनकांउटर की मांग की है। वहीं पुलिस ने उचित कार्रवाई और न्याय का आश्वासन दिया है। अभिनेत्री का बेटा थाना बारादरी क्षेत्र में आनंद विहार कालोनी में अपने मामा राजेश कुमार गंगवार के यहां रहता था। सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार (14) मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपी अनुज और सनी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सागर गंगवार का शव रविवार सुबह इज्जतनगर थाना क्षेत्र अदलखिया गांव पास एक खेत में मिला था।

एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि पोस्टमार्टम से सागर गंगवार की मौत का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन जहर या नशे की ओवरडोज़ की आशंका है। शव का विसरा जांच के लिए सुरक्षित कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों अनुज और सनी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वही मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस अन्य सबूत जुटाने में लगी है। उन्होंने बताया कि पुलिस को पूछताछ के दौरान अनुज और सनी ने कबूल किया कि उन्होंने सागर के साथ मादक पदार्थ और शराब का सेवन किया था। नशे की ओवर डोज़ के कारण सागर की तबीयत बिगड़ी और वह बेहोश हो गया। घबराकर दोनों ने सागर को खेत में छोड़ दिया और फरार हो गए। सपना सिंह का आरोप है उसके बेटे को नशा देने के बाद उसके शरीर पर चाकू से बार किया है और गोली मारी है। शरीर पर कई जख्म थे पुलिस ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बदल दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!