अलीगढ़ में ईट राइट मिलेट्स मेले का हुआ आयोजन, मोटे अनाज की उपयोगिता बताकर लोगों को किया गया जागरूक

Edited By Harman Kaur,Updated: 01 Apr, 2023 04:03 PM

eat right millets fair organized in aligarh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोटे अनाज को प्रमोट किए जाने के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर भी मोटे अनाज के महत्व को बताया जा रहा है। इसके लिए जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है..

अलीगढ़ (अर्जुन वार्ष्णेय): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोटे अनाज को प्रमोट किए जाने के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर भी मोटे अनाज के महत्व को बताया जा रहा है। इसके लिए जगह-जगह कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी के चलते आज अलीगढ़ के नुमाइश स्थित कृष्णांजलि में "ईट राइट मिलेट्स मेला" का आयोजन किया गया। जिसमें अलीगढ़ के प्रतिष्ठित फ़ूड कारोबारियों ने अलग-अलग तरह के मोटे अनाज से व्यंजन तैयार किए। जिसका लोगों ने बढ़ चढ़कर जायका लिया। जानकारों का मानना है कि इससे आने वाले समय में भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी।

PunjabKesari

"ईट राइट मिलेट्स मेले" मोटे अनाज से कई तरह के फूड्स का ज्यादा तैयार किया गया है। जिसको लेकर होटल रमाडा के जनरल मैनेजर शहजाद आलम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने हम को मोटे अनाज के जरिए नई दिशा दिखाई है। जिसमें एक नया रास्ता हमको दिखाई दे रहा है कि कैसे हम लोग नई चीजें फूड्स के जरिए तैयार कर सकते हैं। इसके साथ ही किस तरह बाजार में इसके उपभोक्ताओं को बढ़ाया जा सकता है, जिससे उपभोक्ताओं की सेहत फिट और तंदुरुस्त रहें। इसी को लेकर आज हमने अपना प्रेजेंटेशन दिया है। इससे जितने भी तंदुरुस्त लोग हैं, जिनका वजन बढ़ रहा है और उनको समस्या आ रही है। वह लोग इस मोटे अनाज का इस्तेमाल करके अपनी जिंदगी को और बेहतर बना सकते है।

PunjabKesari

फ़ूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के लेक्चरर कुंतल कुशवाहा ने बताया कि हमने "ईट राइट मिलेट्स मेले" में बाजरे गोंद के लड्डू, बाजरे और अलसी के लड्डू, बाजरे की बर्फी, बाजरे की खीर और बाजरे की खिचड़ी की प्रदर्शित की जो सेहत के लिए फायदेमंद है। साथ ही बहुत आसानी से बनाई जा सकती है। इसके लिए हमने विशेष पहल की है ताकि यह सभी लोगों तक पहुंचे।

PunjabKesari

जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मिलेट ईयर है और इसमें मोटे अनाज को किस तरह वाना है और उसे भोजन में ग्रहण करना है इसके प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए तीन दिवसीय मिलेट्स मेले का आयोजन किया गया है। इसमें हमने बच्चों और समाज के बहुत सारे लोगों को जोड़कर यह आयोजन किया है। आज यहां बड़ी संख्या में लोग यहां उपस्थित हैं तो उनको यह बताया गया है कि मोटे अनाज का उत्पादन हिंदुस्तान में बड़े पैमाने पर हो सकता है और इससे हम अपनी अर्थव्यवस्था को भी आगे बढ़ा सकते हैं। उन्होंने आगे बताया कि हमने लोगों को बताया कि किस तरह इसका निर्यात कर सकते हैं। साथ ही अपने भोजन में इसको शामिल कर सकते हैं और किस तरह फास्ट फूड हमारी जिंदगी को खराब कर रहा है। इसलिए समाज में जागरूकता लाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!