डीएसपी जिया-उल-हक हत्याकांड: कुंडा विधायक राजा भैया की भूमिका की होगी जांच, जानिए आखिर उस रात क्या हुआ था ?...VIDEO

Edited By Mamta Yadav,Updated: 27 Sep, 2023 09:17 PM

उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का पत्नी भानवी कुमारी से तलाक का केस चल रहा है... इस मामले में राजा भैया पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं... लेकिन अब एक और मामले में राजा भैया की मुश्किलें बढ़ने...

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का पत्नी भानवी कुमारी से तलाक का केस चल रहा है... इस मामले में राजा भैया पर उनकी पत्नी ने गंभीर आरोप लगाए हैं... लेकिन अब एक और मामले में राजा भैया की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं.... लगातार राजा भैया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है... दरअसल प्रतापगढ़ में दस साल पहले हुई तत्कालीन डीएसपी जिया उल हक की हत्या में कुंडा विधायक राजा भैया की भूमिका की जांच का आदेश सीबीआई को सुप्रीम कोर्ट की खंडपीठ ने दिया है... बता दें कि जस्टिस अनिरुद्ध बोस और जस्टिस बेला माधुर्य त्रिवेदी की इस पीठ ने डीएसपी की पत्नी परवीन आजाद की ओर से दायर याचिका पर फैसला दिया है... कोर्ट ने पिछले साल इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा क्लोजर रिपोर्ट को मान्यता देने वाले आदेश को रद्द कर दिया था.... हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी और ट्रायल कोर्ट ने राजा भैया और उनके चार साथियों के खिलाफ CBI की क्लोजर रिपोर्ट को खारिज करते हुए जांच जारी रखने का आदेश दिया था…

लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एसडीएम की रिपोर्ट को मान्यता देते हुए CBI को इस मामले की तहकीकात कर तीन महीने में रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है… ताकि ये पता लगाया जा सके की अगर जिया-उल-हक हत्या मामले में अगर राजा भैया की भूमिका है तो उसका पर्दाफाश हो... बता दें कि प्रतापगढ़ के कुंडा के बलीपुर गांव में 2 मार्च 2013 की शाम साढ़े सात बजे प्रधान नन्हे सिंह यादव की हत्या कर दी गई थी... ये हत्या उस समय हुई थी, जब नन्हें यादव विवादित जमीन के सामने बनी एक फूस की झोपड़ी में मजदूरों से बात कर रहे थे... तभी दो बाइक बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था... इस घटना के बाद नन्हें सिंह यादव के समर्थक बड़ी संख्या में हथियार लेकर बलीपुर गांव पहुंच गए थे... और रात सवा आठ बजे कामता पाल के घर में आग लगा दी गई... भारी बवाल के बीच कुंडा के कोतवाल सर्वेश मिश्र अपनी टीम के साथ नन्हें सिंह यादव के घर की तरफ जाने की हिम्मत न जुटा सके, लेकिन सीओ जिया-उल-हक गांव में पीछे के रास्ते से प्रधान के घर की तरफ बढ़े... इसी बीच ग्रामीणों द्वारा की जा रही फायरिंग से डरकर सीओ की सुरक्षा में लगे गनर इमरान और एसएसआइ कुंडा विनय कुमार सिंह खेत में छिप गए....लेकिन सीओ जिया-उल-हक के गांव में पहुंचते ही ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया...

इसी दौरान गोली चलने से प्रधान नन्हें सिंह यादव के छोटे भाई सुरेश यादव की मौत हो गई... इसके बाद सीओ जिया-उल-हक की निर्मम हत्या कर दी गई.... रात 11 बजे भारी पुलिस बल बलीपुर गांव पहुंचा और सीओ की तलाश शुरू हुई.... आधे घंटा बाद जियाउल हक का शव प्रधान के घर के पीछे खड़ंजे पर पड़ा मिला... इस हत्याकांड का आरोप तत्कालीन कैबिनेट मंत्री राजा भैया, उनके करीबी गुलशन यादव समेत कई लोगों पर लगा था... बता दें कि बलीपुर गांव में हुए तिहरे हत्याकांड में कुल 4 एफआईआर दर्ज कराई गई थी... सबसे आखिर में सीओ जिया-उल-हक की पत्नी परवीन की ओर से FIR दर्ज कराई गई थी... इसमें 5 आरोपी हैं, जिनके नाम हैं गुलशन यादव, हरिओम श्रीवास्‍तव, रोहित सिंह, संजय सिंह उर्फ गुड्डू और रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया… अब इसी मामले में CBI जांच होगी... ताकि उस रात की सच्चाई सबके सामने आ सके...

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!