उ.प्र. के आयुष मंत्री डॉ. धर्मसिंह सैनी के बाद परिजन भी कोरोना संक्रमित

Edited By Ajay kumar,Updated: 06 Jul, 2020 08:42 PM

dr dharm singh saini family members also get corona infected

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला निवासी एवं राज्य के आयुष मंत्री डॉ. धर्मसिंह सैनी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनके परिवार के कुछ सदस्यों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला निवासी एवं राज्य के आयुष मंत्री डॉ. धर्मसिंह सैनी के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनके परिवार के कुछ सदस्यों की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एस सोढी ने बताया कि शनिवार को आयुष मंत्री संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उनके परिजनों को गृह पृथक-वास में रखकर जांच के लिए उनके नमूने लिए गए थे।

सोढी ने बताया कि रविवार को जिन दस लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें आयुष मंत्री की पत्नी और बेटा भी शामिल हैं। वहीं, सोमवार को जिन 15 लोगों की कोरोना वायरस संबंधी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, उनमें मंत्री का पौत्र और उनके घर में काम करने वाला एक सहायक भी शामिल है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मंत्री के परिजनों को कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नगर निगम मंत्री के घर के आसपास पूरे इलाके को संक्रमणमुक्त बनाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि जो लोग आयुष मंत्री के संपर्क में आए, उनका पता लगाकर उन्हें गृह पृथक-वास में रखा जा रहा है।
 

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!