Swachhotsav-2023 Program: डीएम ने नवदेवी सम्मान समारोह में 27 महिलाओं को शाल एवं प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Mar, 2023 06:16 PM

dm felicitated 27 women by giving shawl and citation in navdevi samman ceremony

जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के लिए स्वच्छोत्सव-2023 कार्यक्रम अंतर्गत नव देवी सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार,...

संतकबीरनगर (मिथिलेश कुमार धुरिया): जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन-शहरी के लिए स्वच्छोत्सव-2023 कार्यक्रम अंतर्गत नव देवी सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहें।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय के अन्तर्गत) ‘‘नवदेवी सम्मान समारोह’’ आयोजित किये जाने हेतु दिनांक 07 मार्च से 30 मार्च 2023 तक ‘‘स्वच्छोत्सव-2023’’ अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में ‘‘स्वच्छता में महिलाओं की भागीदारी’’ से आगे बढ़कर ‘‘महिलाओं द्वारा नेतृत्व वाली स्वच्छता’’ में परिवर्तन का उत्सव मनाने और प्रेरित करने के लिए स्वच्छोत्सव-2023 अभियान चलाया जा रहा है। चैत्र नवरात्रि में मॉ दुर्गा के 09 स्वरूपों की पूजा अर्चना की जाती है इन्हीं शक्तियों की पहचान करते हुए मा दुर्गा के 09 रूपों के अनुसार निकाय स्तर पर स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के प्रयासों को पहचान कर सम्मानित किया गया। 
PunjabKesari
नवदेवी सम्मान से इन महिलाओं को किया गया सम्मानित
नव देवी सम्मान समारोह कार्यक्रम में चयनित विभिन्न 9 श्रेणियों में 3-3 महिलाये और समस्त 6 नगरीय निकायों, नगर पालिका परिषद खलीलाबाद एवं नगर पंचायत मेहदावल, नगर पंचायत मगहर, नगर पंचायत हरिहरपुर, नगर पंचायत बाघ नगर उर्फ बखिरा, नगर पंचायत बेलहर कला से अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कुल 27 महिलाओं का चयन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा चयनित सभी 27 महिलाओं को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नव देवी सम्मान प्राप्त करने वाली महिलाओं में नगर पालिका परिषद खलीलाबाद से पूर्णिमा, अन्शुयिया पाठक, सीमा मिश्रा, इन्दू यादव, कमला गौड़, पुष्पा सिंह, एवं किरन प्रजापति तथा नगर पंचायत बाघ नगर उर्फ बखिरा से प्रभावती देवी एवं नगर पंचायत मगहर से रन्जू देवी, मालती देवी, रेशमा खातून, सोयेबुन्निशा, हामिदा खातून, मैसरजहां, पूनम श्रीवास्तव, अंशू श्रीवास्तव, निगम यादव, मानसी चौबे एवं ज्योति मिश्रा तथा नगर पंचायत मेंहदावल से शीला देवी, धनेश्वरी, किस्मती, शालिनी श्रीवास्तव तथा नगर पंचायत बेलहर कला से तारा राय, साधना देवी, बीना राय एवं नगर पंचायत हरिहरपुर से विमला देवी का नाम शामिल रहा।
PunjabKesari
कार्यक्रम में यह अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन शहरी पंकज द्विवेदी, जिला कोआर्डिनेटर सन्नी गौतम, नोडल निकाय अधिशासी अधिकारी खलीलाबाद विनय कुमार मिश्रा, नगर पंचायत मेहदावल अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज, नगर पंचायत बाघ नगर उर्फ बखिरा अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह एवं नगर पंचायत बेलहर कला अधिशासी अधिकारी अमित कुमार सिंह, सूचना अधिकारी सुरेश कुमार सरोज सहित अन्य निकायों के अन्य अधिकारी, स्टाफ कर्मचारी एवं जनपद के गणमान्य नागरिक एवं पुरस्कृत महिलाओं के परिवार के सदस्य और मीडिया बंधु भी उपस्थित रहे।

Related Story

Trending Topics

India

2/0

0.1

Australia

276/10

50.0

India need 275 runs to win from 49.5 overs

RR 20.00
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!