गमछा लपेटे कुम्हार के घर पहुंचे DM, जमीन पर बैठकर खुद बनाया दीवाली के लिए दीया

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 29 Oct, 2020 12:54 PM

dm arrives at potter s house wrapped in potcha made diya for diwali

कहते हैं कि इंसान कितना भी बड़ा आदमी बन जाए लेकिन यदि वो जमीनी जुड़ाव से है तो वह आगे और कामयाब बनेगा। उत्तर प्रदेश बलिया के जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही

बलियाः कहते हैं कि इंसान कितना भी बड़ा आदमी बन जाए लेकिन यदि वो जमीनी जुड़ाव से है तो वह आगे और कामयाब बनेगा। उत्तर प्रदेश बलिया के जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ऐसे ही शख्स हैं। जहां वह कुम्हार के घर पहुंच गए और खुद दीया बनाया।

बता दें कि डीएम कंधे पर गमछा, पैरों में हवाई चप्पल पहन कर इनोवा से कुम्हार रामप्रवेश के घर पहुंच गए। यहां जमीन पर बैठकर उन्होंने चाक पर बैठकर दीवाली के लिए दीए बनाए। यही नहीं उन्होंने अपने बेटे के हाथों भी मिट्टी के दीए बनवाए। डीएम ने यह काम कर समाज में एक सुंदर मैसेज दिया है हालांकि देख न सिर्फ रामप्रवेश बल्कि गांव व आसपास के लोग भी हैरान रह गए। डीएम ने दीपावली के लिए अपने आवास, वहां स्थित कैम्प कार्यालय व कलक्ट्रेट के लिए हजारों दीयों का आर्डर भी दिया।

डीएम ने कहा है कि पर्यावरण के साथ कुम्हारी कला और दीपावली का असली महत्व कायम रखने के लिए हम सबको ऐसा करना ही चाहिए। वर्तमान में समय व पर्यावरण की आवश्यकता भी यही है। वैसे भी दीवाली मनाने का हम सबका यही पारंपरिक तरीका भी रहा है। इससे दीपावली की चमक बरकरार रहने के साथ किसी की जीविका भी चलेगी और पर्यावरण संतुलन भी ठीक बना रहेगा।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!