प्रयागराज में आसमान से बरसी आफत, बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत, 4 झुलसे

Edited By Mamta Yadav,Updated: 26 Jul, 2022 11:44 PM

disaster rained from the sky in prayagraj 5 killed 4 scorched due to lightning

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए।

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में मंगलवार को बिजली की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत हो गई और चार लोग झुलस गए। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) जगदंबा सिंह ने बताया कि मंगलवार को जिले की हंडिया तहसील के तारा गांव की 48 वर्षीय मुन्नी देवी और 50 वर्षीय मंजू देवी की वज्रपात से मौत हो गई।

इसी तहसील के कुराकत गांव के उमा शंकर (35) की भी वज्रपात से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कोरांव तहसील के कुकरहता गांव की बिटोला देवी (45) की और मेजा तहसील के ककरही गांव निवासी राहुल निषाद (27) की बिजली गिरने से मौत हो गई। सिंह ने बताया कि वज्रपात की घटना में चार लोग झुलस गए हैं, सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!