बुआ के आगे भतीजे ने टेके घुटने?, बसपा से निष्कासित आकाश आनंद ने मायावती से मांगी माफी

Edited By Ramkesh,Updated: 13 Apr, 2025 06:38 PM

did the nephew kneel before his aunt  akash anand expelled from bsp

बसपा से निष्कासित पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने मायावती से माफी मांग ली और पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका मांगा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बी.एस.पी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यू.पी. की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई...

लखनऊ: बसपा से निष्कासित पूर्व नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने मायावती से माफी मांग ली और पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका मांगा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि बी.एस.पी की राष्ट्रीय अध्यक्ष, यू.पी. की चार बार रही मुख्यमंत्री एवं लोकसभा व राज्यसभा की भी कई बार रही सांसद आदरणीया बहन कु. मायावती जी को मैं अपना दिल से एकमात्र राजनीतिक गुरू व आदर्श मानता हूं। आज मैं यह प्रण लेता हूं कि बहुजन समाज पार्टी के हित के लिए मैं अपने रिश्ते-नातों को व खासकर अपने ससुराल वालों को कतई भी बाधा नहीं बनने दूंगा।

उन्होंने कहा कि यही नहीं बल्कि कुछ दिनों पहले किए गए अपने ट्वीट के लिए भी माफी मांगता हूं जिसकी वजह से आदरणीया बहन जी ने मुझे पार्टी से निकाल दिया है। और आगे से इस बात को सुनिश्चित करूंगा कि मैं अपने किसी भी राजनीतिक फैसले के लिए किसी भी नाते रिश्तेदार और सलाहकार की कोई सलाह मशविरा नहीं लूंगा। अब मेरे लिए सिर्फ आदरणीय बहन जी के दिए गए दिशा-निर्देशों का ही पालन करूंगा। तथा पार्टी में अपने से बड़ों की व पुराने लोगों की भी पूरी इज्जत करूंगा और उनके अनुभवों से भी काफी कुछ सीखूंगा।

उन्होंने आगे कहा कि आदरणीया बहन जी से अपील है कि वे मेरी सभी गलतियों को माफ करके मुझे पुन: पार्टी में कार्य करने का मौका दिया जाए, इसके लिए मैं सदैव उनका आभारी रहूंगा। साथ ही अब मैं आगे ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा, जिससे पार्टी व आदरणीया बहन जी के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान को ठेस पहुंचे। गौरतलब है कि मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकार समेत सभी पदों से हटाया था। उसके बाद उन्हें पार्टी से ही निष्कासित कर दिया था। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!