देवरिया हत्या कांड: 14 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया...जो सच में अधिकार दिलवाना चाहते हैं वो जातिगत जनगणना करवाते हैं, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Oct, 2023 08:01 PM

deoria murder case police detained 14 suspects

जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गयी। इस ममाले में पुलिस 14 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद गांव में चप्पे-चप्पे पर...

देवरिया: जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गयी। इस ममाले में पुलिस 14 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है साथ में 2 कंपनी पीएसी को भी लगाया गया है।  शांति बनाए रखने के लिए ​प्रशासन ने हर स्तर से तैयारी की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बिहार में हुए जातिय जनगण को लेकर बिहार सकरार की तारीफ की है। उन्होंने ट्वीटकर कहा कि बिहार जाति आधारित जनगणना प्रकाशित करना सामाजिक न्याय का गणतीय आधार। जातिगत जनगणना 85-15 के संघर्ष का नहीं बल्कि सहयोग का नया रास्ता खोलेगी और जो लोग प्रभुत्वकामी नहीं हैं बल्कि सबके हक़ के हिमायती हैं, वो इसका समर्थन भी करते हैं और स्वागत भी।जो सच में अधिकार दिलवाना चाहते हैं वो जातिगत जनगणना करवाते हैं।

1-शराब के शौकीन बंदर का कारनामा, पुलिस आयुक्त कार्यालय से ढूंढ लिया शराब की बोतल
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है, दरअसल, कानपुर पुलिस आयुक्त कार्यालय परिसर में एक शराबी बंदर बाइक पर बैठ कर शराब की बोतल खोल रहा है। काफी प्रयास के बाद भी बंदर ने बोतल को नहीं खोल पाया उसके बाद बाईक के थैले में रखी दूसरी बोतल निकाल कर खोलने लगा। किसी ने इस दौरान बंदर का वीडियो ​बनाकर वायरल कर दिया।

2-पेड़ की डाल पर मिला नहर में डूबी बालिका का शव, 2 दिन पहले हुआ था हादसा
Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में 2 दिन पहले नहर में डूबी 6 साल की बच्ची का शव सोमवार को एक पेड़ की डाल पर पड़ा मिला। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

3-Road Accident: ट्रक और ट्रॉला की आमने-सामने भिड़ंत, ट्रक चालक की मौके पर मौत; 3 घायल
Mahoba Road Accident: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले के कबरई क्षेत्र में आज एक ट्रक और ट्राला की आमने.सामने हुई जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 3 अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए।

4-Prayagraj News: खेत में पुजारी का मिला शव, हत्या की आशंका
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में गंगापार नवाबगंज थाना क्षेत्र के आनापुर में सोमवार सुबह एक मंदिर के पुजारी का शव खेत में पाया गया। नवाबगंज थाना के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शव का हाथ पैर कपड़े से बंधा था और मुंह में कपड़ा ठूंसा गया था।

5-भाजपा पार्षद के लखनऊ स्थित आवास पर बम से हमला, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में  मडियायोन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत फैजुल्लागंज (लखनऊ) के एक भाजपा पार्षद के घर पर कथित तौर पर देशी बम फेंकने के आरोप में चार लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। उत्तरी लखनऊ के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अभिजीत आर. शंकर ने रविवार को पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 521/23 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

6-मां ने मोबाइल देखने से किया मना....तो 12वीं कक्षा की छात्रा ने खत्म कर ली अपनी जीवन लीला
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप दिल दहल जाएगा। जहां 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने मोबाइल फोन पर पूरे दिन अपने दोस्तों से बात करने के लिए अपनी मां द्वारा डांटे जाने के बाद आत्महत्या कर ली।

7-BJP को हराने के लिए सपा ने बनाई रणनीति, VIP सीट पर हराने के लिए नवरात्रि में घोषित करेगी प्रत्याशी
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि नवरात्रि आते ही हम वीआईपी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार देंगे। हम पीडीए के साथ मिलकर भाजपा को उसकी वीआईपी सीटों पर हराएंगे। भाजपा को हराने के लिए समाजवादी पार्टी ने पहले ही रणनीति बना रखी है।

8-एक हत्या के बदले 5 मर्डर: पुलिस ने 14 संदिग्धों को हिरासत में लिया, गांव में पीएसी की  2 कंपनी तैनात
देवरिया: जिले के रूद्रपुर क्षेत्र में जमीन के विवाद को लेकर सोमवार सुबह दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या कर दी गयी। इस मामले में पुलिस 14 लोगों को हिरासत में लिया है। घटना के बाद गांव में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा है। कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद है साथ में 2 कंपनी पीएसी को भी लगाया गया है।  शांति बनाए रखने के लिए ​प्रशासन ने हर स्तर से तैयारी की है।

9-दरिंदे पति ने पत्नी को ईटों से कूंचकर मार डाला, जानिए दोनों में किस बात को लेकर हुआ था विवाद?
कासगंज: शराब ने एक बार फिर एक घर बर्बाद किया है। मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का है। जहां शराब के लिए रुपये न देने पर पति ने पत्नी को ईटों से कूंचकर मार डाला। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

10-मोहन से महात्मा तक…' युवा चित्रकार ने कोयले से बनाई महात्मा गांधी की तस्वीर, दीवार पर 7 फीट की पेंटिंग में दिखा बचपन से लेकर वृद्धावस्था

Amroha News, (आसिफ): गांधी जयंती आज पूरे भारत में मनाई जा रही है। लोग बापू की तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं लेकिन अमरोहा के युवा चित्रकार जुहैब खान ने बापू को कुछ इस तरह श्रद्धांजलि दी है जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!