Edited By Ramkesh,Updated: 02 May, 2025 03:16 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के मद्देनजर जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओलावृष्टि के मद्देनजर जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी गई। बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वेक्षण करने तथा राहत कार्य की निगरानी के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आकाशीय बिजली, आंधी-तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें और घायलों का समुचित उपचार कराया जाए। योगी आदित्यनाथ ने निर्देशित किया कि अधिकारी सर्वेक्षण कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए विवरण शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे के कदम उठाए जा सकें।
उन्होंने जल जमाव की स्थिति होने पर प्राथमिकता के आधार पर जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किए गए नए अलर्ट के बीच आए हैं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और आंधी का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तीन और चार मई को कुछ स्थानों पर बारिश और मेघ गर्जन के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में तीन मई को कुछ स्थानों पर बारिश और चार मई को तेज बारिश की संभावना है। इस अवधि के दौरान तेज हवाएं (30-50 किलोमीटर प्रति घंटे) चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग ने लोगो को सतर्क रहने और सावधानी बरतने की सलाह दी है।