Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Oct, 2023 12:41 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मडियायोन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत फैजुल्लागंज (लखनऊ) के एक भाजपा पार्षद के घर पर कथित तौर पर देशी बम फेंकने के आरोप में चार लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। उत्तरी लखनऊ के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त....
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मडियायोन पुलिस स्टेशन के अंतर्गत फैजुल्लागंज (लखनऊ) के एक भाजपा पार्षद के घर पर कथित तौर पर देशी बम फेंकने के आरोप में चार लोगों को पुलिस हिरासत में लिया गया है। उत्तरी लखनऊ के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अभिजीत आर. शंकर ने रविवार को पुष्टि करते हुए कहा कि अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 521/23 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा पार्षद के लखनऊ स्थित आवास पर बम से हमला
एडीसीपी ने कहा कि रविवार को यूपी 112 के जरिए हमले की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम बीजेपी पार्षद के घर पहुंची और उनके घर से टूटी हुई टाइलें, ईंटें और एक देशी बम मिला। इसके बाद में शाम को पुलिस ने सोशल मीडिया से एक वीडियो बरामद किया जिसमें कुछ लड़कों के एक समूह को उक्त घटना की तैयारी के दौरान पार्टी करते देखा गया था। बाद में यह पता चला कि जिस स्थान पर लड़के पार्टी कर रहे थे, वह मामा कॉलोनी में पार्षद का कार्यालय था।
पार्षद की संलिप्तता भी संदेह के घेरे में: एडीसीपी
एडीसीपी ने कहा कि पार्षद की संलिप्तता भी संदेह के घेरे में है। मडियांव पुलिस स्टेशन के प्रभारी शिवानंद मिश्रा ने कहा कि आठ मिनट के वायरल वीडियो में कुछ लोगों को फैजुल्लागंज में पार्षद के कार्यालय में पार्टी करते और विस्फोट की योजना बनाते देखा जा सकता है।