Edited By Pooja Gill,Updated: 06 May, 2025 01:28 PM

नोएडा: ग्रेटर नोएडा पश्चिम की एक सोसाइटी में कुत्ते के काटने से बचने की कोशिश में एक महिला दस फुट ऊंची रेलिंग से नीचे गिर गई जिससे कथित तौर पर उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई...
नोएडा: ग्रेटर नोएडा पश्चिम की एक सोसाइटी में कुत्ते के काटने से बचने की कोशिश में एक महिला दस फुट ऊंची रेलिंग से नीचे गिर गई जिससे कथित तौर पर उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। इस मामले में महिला के पति की शिकायत पर कुत्ते की मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
सैर कर रही थी महिला
यह घटना बिसरख थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह सुपरटेक ईको विलेज-एक सोसाइटी की है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने शिकायत के हवाले से बताया कि सोसाइटी के एन-2 टावर के फ्लैट नंबर-507 की निवासी शैयद अतहर (37) सोमवार को जब सोसाइटी के परिसर में सैर कर रही थीं, तभी अन्य सोसाइटी निवासी मंदिरा मित्रा का पालतू कुत्ता हमला करने के लिए अतहर की तरफ बढ़ा। उन्होंने बताया कि बचने की कोशिश में वह दस फुट ऊंची रेलिंग से गिर गईं।
कुत्ते के मालिक पर मुकदमा दर्ज
घटना सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और 31 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी प्रसारित हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक महिला कुत्ते के साथ घूम रही है और तभी सामने से आ रही अन्य महिला पर कुत्ता भौंकते हुए हमला कर देता है। वीडियो के अनुसार, कुत्ते से बचने की कोशिश में महिला रेलिंग पर चढ़ जाती है। वीडियो में महिला को रेलिंग से नीचे गिरते देखा जा सकता है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी रीढ़ की हड्डी टूटने की बात कही है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मंदिरा मित्रा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।