Edited By Mamta Yadav,Updated: 01 May, 2025 12:06 AM

उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने केंद्र सरकार के जातीय जनगणना के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह देर से उठाया गया सही फैसला है।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने केंद्र सरकार के जातीय जनगणना के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह देर से उठाया गया सही फैसला है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा “ जाति जनगणना का फ़ैसला 90 प्रतिशत पीडीए की एकजुटता की शत प्रतिशत जीत है। हम सबके सम्मिलित दबाव से भाजपा सरकार मजबूरन ये निर्णय लेने को बाध्य हुई है। सामाजिक न्याय की लड़ाई में ये पीडीए की जीत का एक अतिमहत्वपूर्ण चरण है।”
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगातार जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर भी हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर इस मुद्दे पर ढोंग करने का आरोप लगाया। मायावती कई बार अपने बयानों में जातीय जनगणना को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने की मांग करती रही हैं। मायावती ने जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर भी हमला बोला था। इस दौरान बसपा चीफ ने कहा था कि केंद्र में जब कांग्रेस सरकार रही तो उसने न तो जातीय जनगणना कराई और न ही कोर्ट में आरक्षण के मामले में ठोस पैरवी की। मायावती ने इसे कांग्रेस का ढोंग बताया और लोगों को इससे सावधान रहने को कहा था।