Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Apr, 2025 10:31 AM

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में ससुराल में अकेले रह रही एक महिला फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतका की पहचान रैगांव निवासी पूजा सिंह (25) के रूप में हुई है और घटनास्थल से कोई सुसाइट...
Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में ससुराल में अकेले रह रही एक महिला फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। पुलिस ने सोमवार को बताया कि मृतका की पहचान रैगांव निवासी पूजा सिंह (25) के रूप में हुई है और घटनास्थल से कोई सुसाइट नोट नहीं बरामद हुआ है। इटियाथोक थाना प्रभारी शेष मणि पांडेय ने बताया कि पूजा की पिछले साल 30 अप्रैल को इटियाथोक निवासी सज्जन सिंह से शादी हुई थी। उन्होंने बताया कि सज्जन हैदराबाद में मजदूरी करता है और उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है, जिस कारण पूजा ससुराल में अकेले रहती थी।
कमरे में लटकी मिली पूजा, 4 दिन पहले ही लौटी थी ससुराल
पांडेय के मुताबिक, सोमवार को पूजा की कोई खैर-खबर न मिलने पर पास में रहने वाली उसकी जेठानी उसके घर पहुंची और अंदर से बंद कमरे में झांका, तो पूजा फांसी के फंदे से लटकी हुई मिली। उन्होंने बताया कि पूजा 4 दिन पहले ही अपने मायके करनैलगंज के रामगढ़ भभुआ से इटिथोक लौटी थी। पांडेय के अनुसार, प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि पूजा ने आत्महत्या की है, हालांकि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि पूजा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है।