Edited By Anil Kapoor,Updated: 02 Oct, 2023 02:45 PM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप दिल दहल जाएगा। जहां 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने मोबाइल फोन पर पूरे दिन अपने दोस्तों से बात करने के लिए अपनी मां द्वारा डांटे जाने के बाद....
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप दिल दहल जाएगा। जहां 12वीं कक्षा की एक छात्रा ने मोबाइल फोन पर पूरे दिन अपने दोस्तों से बात करने के लिए अपनी मां द्वारा डांटे जाने के बाद आत्महत्या कर ली।
मोबाइल इस्तेमाल करने पर डांटा तो लड़की ने दी जान
पुलिस के मुताबिक, मृतिका सुनीता पिछले कुछ दिनों से बीमार थी और उसने स्कूल से छुट्टी ले रखी थी। घर पर वह दिनभर अपने दोस्तों से मोबाइल फोन पर बात करती रहती थी। इस पर उसकी मां ने उसे डांटा और उसका मोबाइल फोन छीन लिया। इससे परेशान होकर सुनीता ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। इतना बड़ा कदम उठाने से पहले उसने अपने भाई को भी बाहर खेलने के लिए भेज दिया। जब वह वापस आया तो उसने सुनीता को मृत पाया।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि लखनऊ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले अगस्त 2023 में इसी तरह की एक घटना में 12वीं कक्षा की एक अन्य छात्रा ने सुबह देर तक जागने और पढ़ाई न करने के लिए अपनी माँ द्वारा डांटे जाने के बाद अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।