BJP को हराने के लिए सपा ने बनाई रणनीति, VIP सीट पर हराने के लिए नवरात्रि में घोषित करेगी प्रत्याशी

Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Oct, 2023 05:15 PM

will defeat bjp on its vip seat akhilesh

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि नवरात्रि आते ही हम वीआईपी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार देंगे। हम पीडीए के साथ मिलकर भाजपा को उसकी वीआईपी सीटों पर हराएंगे। भाजपा को हराने के लिए समाजवादी पार्टी ने...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि नवरात्रि आते ही हम वीआईपी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार देंगे। हम पीडीए के साथ मिलकर भाजपा को उसकी वीआईपी सीटों पर हराएंगे। भाजपा को हराने के लिए समाजवादी पार्टी ने पहले ही रणनीति बना रखी है।

PunjabKesari

हमें उम्मीद है कि जिस समय समाज पढ़-लिख जाएगा, जातियां टूटेंगी
सपा प्रमुख रविवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पूर्व विधायक नीरज मौर्य द्वारा लिखित पुस्तक 'दलित एवं पिछड़ों के वोटों से सत्ता के विमोचन के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जाति व्यवस्था आने से समाज में दूरियां बनी है। समय-समय पर महात्मा ज्योतिबा फुले, शाहूजी महाराज, पेरियार, बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर, मान्यवर कांशीराम, डॉ. राममनोहर लोहिया, नेताजी ने समाज को जगाने और जागरूक करने का काम किया। हमें उम्मीद है कि जिस समय समाज पढ़-लिख जाएगा, जातियां टूटेंगी। जिस समय समाज सम्पन्न हो जाएगा हर जाति एक दूसरे के साथ खड़ी हो जाएगी।

PunjabKesari

2024 में केन्द्र में बनेगी इंडिया गठबंधन की सरकार
अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार केन्द्र में बनेगी तो देश बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया के सिद्धांतों और उनके बताए रास्ते पर चलेगा, लेकिन अगर पीछे रह गए तो भाजपा संविधान बदलकर न जाने किस रास्ते पर ले जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!