Operation Sindoor के बाद यूपी में Red Alert, नेपाल सीमा पर की जा रही विशेष चेकिंग

Edited By Pooja Gill,Updated: 09 May, 2025 10:11 AM

red alert in uttar pradesh after operation sindoor

UP News: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच नेपाल सीमा से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश के बाद सुरक्षा घेरा और मजबूत...

UP News: पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव के बीच नेपाल सीमा से सटे पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में चौकसी बढ़ा दी गई है। प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित किया गया है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश के बाद सुरक्षा घेरा और मजबूत किया गया है। खुफियां एजेंसियां भी हाई अलर्ट पर हैं। नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां सतर्क है और विशेष चेकिंग की जा रही है।

चप्पे-चप्पे पर की जा रही निगरानी 
बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बाद पूरे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। यूपी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। डीजीपी प्रशांत कुमार के निर्देश के बाद महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, सैन्य ठिकानों आदि का सुरक्षा घेरा लगातार मजबूत किया जा रहा है। खासकर नेपाल सीमा पर एसएसबी के साथ प्रदेश पुलिस ने चप्पे-चप्पे की निगरानी और चेकिंग शुरू कर दी है। साजिश रचने वालों और अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। 

पुलिस, खुफिया तंत्र व अन्य बलों की गश्त निरंतर जारी
भारत-नेपाल से लगी मंडल के श्रावस्ती बहराइच और बलरामपुर जिलों की करीब कुल 243 किलोमीटर खुली सीमाओं पर रेड अलर्ट घोषित किया गया है। राष्ट्र विरोधी तत्वों की घुसपैठ की आशंका से सीमा से सटे दुर्गम जंगली मार्गों, पगडंडियों, सड़क मार्गों व घने जंगलों के गैर परंपरागत रास्तों पर सशस्त्र सीमा बल, नागरिक पुलिस, खुफिया तंत्र व अन्य बलों की गश्त निरंतर जारी है। सीमा पार से हर आने जाने वालों की पहचान कर उनकी गहन पड़ताल की जा रही है।       

धार्मिक स्थलों पर भी की जा रही चेकिंग 
इसके अतिरिक्त बढ़नी बार्डर ,रुपईडीहा बार्डर से होकर गुजरने वाले हर शख्स की तलाशी व चेकिंग की जा रही है। आईजी ने बताया कि सीमा इलाकों से गुजरने वाली गोण्डा-गोरखपुर, बहराइच-मैलानी और बहराइच-नेपालगंज रोड रेल प्रखंडों की सभी रेलगाड़ियों में आरपीएफ और जीआरपी के जवान कड़ी निगरानी कर रहे है। सीमा क्षेत्रों में बनें धार्मिक स्थलों मस्जिदों, मदरसों, धर्मशालाओं, होटलों और शरणालयों में आने जाने वालों के साथ रह रहे संदिग्ध किस्म के व्यक्तियों की गहन पड़ताल कराई जा रहीं है। संदिग्ध पर्दानशीन महिलाओं की भी महिला जवानों द्वारा चेकिंग कराकर पहचान कराई जा रही है। बिना पहचान पत्र के चोरी छिपे रह रहे लोगों की तस्दीक कराकर उन्हें सूचीबद्व कर उनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!