दरिंदे पति ने पत्नी को ईटों से कूंचकर मार डाला, जानिए दोनों में किस बात को लेकर हुआ था विवाद?

Edited By Ajay kumar,Updated: 02 Oct, 2023 07:48 PM

wife murdered for not giving money for liquor

शराब ने एक बार फिर एक घर बर्बाद किया है। मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का है। जहां शराब के लिए रुपये न देने पर पति ने पत्नी को ईटों से कूंचकर मार डाला। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कासगंज: शराब ने एक बार फिर एक घर बर्बाद किया है। मामला उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले का है। जहां शराब के लिए रुपये न देने पर पति ने पत्नी को ईटों से कूंचकर मार डाला। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari

ईंट भट्ठा पर मजूदरी करता है हत्यारोपी
बिहार के जिला बोध गया क्षेत्र के गांव बसाड़ी निवासी गिरबन अपनी पत्नी रूबी और पांच बच्चों के साथ गांव आनदंपुर के ईंट भट्ठा पर मजूदरी करता है। गिरबन शराब पीने का आदी है। शनिवार की शाम उसने शराब के लिए पत्नी से रुपये मांगे। पत्नी ने रुपये देने से इनकार कर दिया तो कहासुनी हो गई। देर रात गिरबन ने ईंट भट्ठा पर बनी झोपड़ी में ईंट से सिर और चेहरे को कूचकर रूबी की हत्या कर दी। अन्य मजदूरों ने गिरबन को पकड़कर अमांपुर पुलिस को सौंप दिया। हत्यारोपी के भाई सजीवन ने पुलिस को तहरीर दी। एएसपी जितेंद्र दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया है कि शराब के लिए रुपये न देने से पति ने पत्नी की हत्या की है। हत्यारोपी के भाई की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है।

PunjabKesari

वृद्धा को कमरे में बंदकर डंडों से पीटा, चली गई जान
जलालाबादः एक अन्य मामले में थाना क्षेत्र के मोहल्ला सरायसाधौ निवासी सावित्री देवी (70) सिलबट्टा बनाने का काम करती थी। रविवार को मोहल्ले में ही मुन्ना लाल के घर सिलबट्टा बनाने गई और 30 रुपये मजदूरी मांगी। मुन्ना लाल का बेटा रजित 20 रुपये दे रहा था। इसी बात पर रजित की मां से विवाद हो गया। आरोप है कि रजित ने सावित्री को कमरे में बंद कर डंडे से पीटकर घायल कर दिया और घर से बाहर निकाल दिया। सावित्री का बेटा झब्बू मां को सीएचसी ले गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। एएसपी ग्रामीण संजीव कुमार वाजपेयी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!