Edited By Purnima Singh,Updated: 07 May, 2025 12:12 PM

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देश में तनाव का माहौल चल रहा था। बॉर्डर पर सीज फायरिंग हो रही थी और देश 27 लोगों की मौत के बदले की उम्मीद में बैठा था....
लखनऊ : पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देश में तनाव का माहौल चल रहा था। बॉर्डर पर सीज फायरिंग हो रही थी और देश 27 लोगों की मौत के बदले की उम्मीद में बैठा था। 15 दिन का समय लेने के बाद भारतीय सेना ने POK में घुसकर आतंकियों के 9 ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बुरी तरह बैकफुट पर आ गया है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बयान में कहा है कि भारत ऑपरेशन सिंदूर को रोक देता है तो हम कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। भारत की स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान खौफ के साए में जी रहा है। पाकिस्तान की सरकार और सेना में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि पाकिस्तानी मीडिया ने दबी जुबान में स्वीकार किया है कि यह हमला बहुत सटीक और भयावह था। पाकिस्तान में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।