Deoria Accident: देवरिया में दर्दनाक हादसा, ट्रक व क्रेटा के आमने-सामने की टक्कर में पांच की मौत

Edited By Imran,Updated: 22 May, 2023 12:00 PM

deoria accident 5 including girl died in painful road accident

Deoria Accident: यूपी के देवरिया जिले में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें क्रेटा सवार एक तीन वर्षीय बालिका व चार महिलाओं मौत हो गई है। जबकि क्रेटा में सवार दो अन्य लोग घायल हैं। अस्पताल पर पहुंच एसडीएम, सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने घटना...

Deoria Accident: यूपी के देवरिया जिले में सोमवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। जिसमें क्रेटा सवार एक तीन वर्षीय बालिका व चार महिलाओं मौत हो गई है। जबकि क्रेटा में सवार दो अन्य लोग घायल हैं। अस्पताल पर पहुंच एसडीएम, सीओ समेत अन्य अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली।

बता दें कि पूरा मामला भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बहियारी बघेल के समीप बनकटा का है, जहां एक कार में 5 लोग सवार होकर जनेउ संस्कार में शामिल होने के लिए बिहार के मैरवा जा रहे थे। अभी वह बहियारी बघेल के समीप पहुंचे थे कि सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दिया। जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गई और कार में सवार प्रमिला देवी, त्रिशुला, गीता, सिद्धि, ऋतु दमन तीन वर्ष, अंजना, देवेश कुमार घायल हो गए।

यह भी पढ़ें:- Ballia News: बलिया में बड़ा हादसा, गंगा नदी में नाव पलटने से 4 लोगों की मौत, मचा हड़कंप

उपचार के लिए लाया गया भाटपाररानी
वहीं, इस घटना में घायल हुए लोगों को  उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भाटपाररानी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने प्रमिला, त्रिशुला, गीता, सिद्धि व ऋतु दमन को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल अंजना व देवेश को प्राथमिक उपचार के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

यह भी पढ़ें:- Banda News: बारात लेकर वापस लौट रही बोलेरो गाड़ी पेड़ से टकराई, 4 लोगों की मौत...3 घायल

Related Story

Test Innings
Australia

469/10

India

209/6

India trail Australia by 260 runs with 4 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!