Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 11 Sep, 2022 05:39 PM

नोएडाः एक तरफ लंपी वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक और नई बीमारी ने दस्तक दे दी है....
नोएडाः एक तरफ लंपी वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ एक और नई बीमारी ने दस्तक दे दी है। ताजा मामला नोएडा से है। जहां पालतू पशुओं से मनुष्यों में बीमारी फैल रही है। बताया जा रहा है कि तेज बुखार के बाद एक दम शरीर पर लाल धब्बे होने लग जाते है। वहीं इस बीमारी से बचने के लिए इसके लक्षण, इलाज और परहेज के बारे में पूरी तरह जानिए।
दरअसल नोएडा में में लगभग एक दिन के अंदर ही लगभग दर्जनों लोगों में स्क्रब टाइफस के लक्षण मिले हैं। जिनमें से चार लोगों को इस बीमारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। वही जो चार लोग इस बीमारी से ग्रस्त हो गए है उन्हें इलाज के लिए सेक्टर-62 में स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहां के डॉक्टर सागर दीप बावा ( पेडियाट्रीक विभागय़) ने बताया कि स्क्रब टाइफस एक जीवाणु (रिकेटशिया) से फैलता है। इस जीवाणु से संक्रमित पिस्सू अगर किसी व्यक्ति को काट ले तो ये बीमारी उस व्यक्ति को भी हो जाती है। उन्होंने आगे बताया कि यह खास तौर पर यह बिमारी ग्रामीण क्षेत्रों के खेतों, झाड़ियों और घास में रहने वाले चूहों के अलावा अन्य पशुओं में पनपती है। यह बीमारी जिस पिस्सू के काटने से फैलती है वो जीव आसानी से मनुष्यों के संपर्क में आ जाता है।
जाने क्या है लक्षण?
डॉक्टर सागर दीप का कहना है कि स्क्रब टायफस से पीड़ित मरीज को तेज बुखार आता है और साथ ही जोड़ों में दर्द शुरू हो जाता है। इसके सात ही शरीर में कंपकंपी भी होती है। वह अधिक संक्रमण के दौरान गर्दन, बाजू के नीचे कूल्हों के ऊपर गिल्टियां भी हो सकती हैं।
जानें रोकथाम के तरीके
डॉक्टरों का कहना है कि इस बीमारी से बचने के लिए अपने शरीर के साथ-साथ अपने आस पास भी सफाई का खास ध्यान रखें। वहीं अगर घर में पालतू जानवर भी है तो उनका भी विशेष ध्यान रखा जाए।