Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Aug, 2025 04:30 PM

खीरों थाना क्षेत्र के बीते एक माह पूर्व गल्ला व्यापारी की हत्या के मामले में आखिरकार रायबरेली की सर्विलांस व एसओजी, खीरों पुलिस को सफलता मिली और एक आरोपी को बीती रात मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके तीन साथी अनुराग, कुलदीप,...
Raebareli News, (शिवकेश सोनी): खीरों थाना क्षेत्र के बीते एक माह पूर्व गल्ला व्यापारी की हत्या के मामले में आखिरकार रायबरेली की सर्विलांस व एसओजी, खीरों पुलिस को सफलता मिली और एक आरोपी को बीती रात मुठभेड़ के दौरान गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया। वहीं उसके तीन साथी अनुराग, कुलदीप, सुनील भी पुलिस गिरफ्त में आ गए लेकिन तीन साथी फरार हो गए। घायल बदमाश की पहचान 35 वर्षीय रमेश वर्मा पुत्र स्वर्गीय शिवदयाल, निवासी रायपुर ऐकौनी, थाना खीरों के रूप में की गई। पुलिस की कॉम्बिंग और दबिश अभियान के दौरान कुख्यात बदमाशों से गंगा एक्सप्रेसवे पुल के पास पुलिस की आमने-सामने की मुठभेड़ हुई है।

घटना में लंबे समय तक बदमाशों ने पुलिस को खूब छकाया
बता दें कि बीते माह पूर्व खीरों थाना क्षेत्र के महारानीगंज गांव में गल्ला व्यापारी सुखदेव लोधी की नृशंस हत्या और उसकी पत्नी सरोजनी देवी को गोली मार दी गई थी। वहीं समय रहते पत्नी को एम्स में इलाज के बाद बचा लिया गया। इस पूरी घटना में लंबे समय तक बदमाशों ने पुलिस को खूब छकाया, वहीं पुलिस के विभिन्न उपकरण भी घटना के खुलासे में नाकाम साबित होते नजर आए। घायल पत्नी सरोजनी देवी के घर पहुंचने के बाद पड़ोसी के निर्माणधीन मकान मालिक के पुत्र दीपू पासी का नाम बार-बार जुबान पर आ रहा था। पुलिस की जांच में दीपू ने काफी समय तक जब किसी और का नाम नहीं लिया तो पुलिस ने अपना वहां से ध्यान हटाकर दूसरी ओर लगाया और नेटवर्क को और बढ़ाया, जिले के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह नहीं चाहते थे कि कोई निर्दोष जेल की सलाखों के पीछे पहुंचे।

डकैती के इरादे से बदमाशों ने बोला था धावा, चिल्लाहट के चलते चला दी गोली
रायबरेली पुलिस ने तमाम बिंदुओं पर जांच करते हुए यह पता लगाया कि आखिर इस हत्या के पीछे क्या राज था तो पता चला एक स्थानीय काम करने वाले ने व्यापारी के घर 10 लाख तक की मोटी रकम के चलते, रमेश वर्मा व सभी बदमाशों ने पूरी घटना का षड्यंत्र रचा। घटना के तीन दिन पहले इन लोगों ने रेकी करते हुए पूरा षड्यंत्र रचा था। इसमें एक कोटेदार का पुत्र भी शामिल है, जिसके घर से आला कत्ल भी बरामद हुआ है। मुठभेड़ में कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद फिलहाल पुलिस अभी तीन आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मुठभेड़ में एक बदमाश घायल, तीन अन्य गिरफ्तार... 3 अब भी फरार
अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा ने मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस टीमो को गंगा एक्सप्रेसवे पुल के आसपास बदमाशों की सूचना मिली और तत्काल घेराबंदी की गई। इस दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को गोली लगने से घायल कर दिया गया। घायल अवस्था में रमेश को जिला अस्पताल रायबरेली में भर्ती कराया गया है अन्य तीन साथियों की गिरफ्तारी के बाद मौके का फायदा उठाकर सहयोगी तीन साथी फरार हो गए। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा सघन कॉम्बिंग और दबिश अभियान चलाया जा रहा है।

700 सीसीटीवी फुटेज, 400 क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगाले गए
इस पूरी घटना में मृतक सुखदेव लोधी के हत्याकांड के खुलासे के लिए अपराधियों ने पुलिस को खूब छकाया, इसमें पुलिस ने लगभग 700 सीसीटीवी फुटेज को खंगाल डाला। इसके साथ ही पुलिस ने आसपास के उन्नाव, प्रतापगढ़, फतेहपुर सहित अन्य जनपदों के लगभग 400 क्रिमिनल रिकॉर्ड खंगालने के साथ कई हजार मोबाइल नंबरों का सीडीआर सेव किया गया। तब जाकर सफलता मिली।

बर्तन में पैर लगने से खुली थी महिला की नींद, चिल्लाने पर चला दी गोली
इस पूरी घटना में साथी अपराधियों ने बताया कि मोटी रकम के चलते हम सभी ने रेकी करते हुए सुखदेव लोधी के घर डकैती का प्लान बनाया था। घर में पहुंचने पर पैर में बर्तन लगने पर सरोजनी देवी जग गई, उनके चिल्लाते ही उन पर गोली चला दी गई। वहीं पति सुखदेव के जगाने पर उन पर भी ताबड़तोड़ गोलियां व चाकूओं से हमला कर दिया गया।

रायबरेली के तेज तर्रार एसपी डॉ यशवीर सिंह ने बताया है कि तीन अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी। अपराधियों ने जहां से असलहा की खरीददारी की थी उस पर भी जल्द शिकंजा कसा जाएगा। इस पूरी टीम को पुलिस की ओर से ₹25000 का इनाम दिया गया है।