Edited By Imran,Updated: 30 Jul, 2025 06:27 PM

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने दो ऐसे शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है जो क्षेत्र में कबूतरों के पैरों में लाल हरी लाइट बांधकर रात के अंधेरे में उड़ाया करते थे। जिससे लोगों में दहशत फैले की रात के अंधेरे में आसमान में ये कैसी लाल हरी लाइट...
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद पुलिस ने दो ऐसे शातिर युवकों को गिरफ्तार किया है जो क्षेत्र में कबूतरों के पैरों में लाल हरी लाइट बांधकर रात के अंधेरे में उड़ाया करते थे। जिससे लोगों में दहशत फैले की रात के अंधेरे में आसमान में ये कैसी लाल हरी लाइट चमक रही है।
आपको बता दें कि इन दिनों पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में ये अफवाह भी फैली हुई है कि रात के अंधेरे में आसमान में ड्रोन दिखाई देते हैं जिसमे लाल हरी लाइट जलती है जिससे लोग मे दहशत बनी हुई है और वह रात को पहरा देने पर मजबूर है।
जानिए पूरा मामला ?
दरअसल मंगलवार रात जनपद की ककरौली थाना पुलिस को ये सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में आसमान में लाल हरी लाइट जलती हुई एक वस्तु दिखाई दी है। जिसको ड्रोन समझकर लोगों में अफवाह फैली हुई थी। जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सक्रिय होते हुए जब उस लाल हरी लाइट का पीछा किया तो वह जंगलों की तरफ जाती हुई पुलिस को नजर आई। जहां पर पुलिस ने पहुंचकर जब देखा तो कुछ कबूतरबाज वहाँ पर रहते हैं जिसके बाद पुलिस ने मौके से दो कबूतरों को पकड़ा था जो आसमान में उड़ रहे थे इन कबूतरों के पैर और गले में लाल हरी लाइट बांधकर इन्हें आसमान में उड़ाया गया था। मौके से पुलिस ने दो युवक शोएब और शाकिब को भी गिरफ्तार किया है।
आरोपियों ने किया कबूलनामा
जिन्होंने पुलिस पूछताछ में ये बताया है कि इन दिनों लोगों में दहशत बनी हुई है कि रात के अंधेरे में आसमान में ड्रोन दिखाई देते हैं जिसके चलते इन दोनों युवकों ने साजिश के तहत लोगों में दहशत और सनसनी फैलाने को लेकर कबूतरों के पैर और गले में लाल और हरी लाइट बांधकर उन्हें आसमान में उड़ाया था।
लेकिन समय रहते मुस्तैद पुलिस ने इन दोनों युवक शोएब और शाकिब को गिरफ्तार करते हुए इनके पास से दो कबूतर और लाल हरी लाइट बरामद कर पुलिस ने इन दोनों आरोपी युवकों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया है।