Edited By Imran,Updated: 11 Aug, 2024 04:45 PM
जिले के करहल क्षेत्र में दबंगों द्वारा पीड़िता की जमीन पर जबरन दबंग कब्जा कर रहे हैं जिससे परेशान होकर पीड़िता डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलने के लिए पहुंची। जहां उसे पुलिस ने बाहरी रोक लिया इसके बाद महिला ने जमकर हंगामा काटा वही महिला के साथ मौजूद...
मैनपुरी (आफाक अली खान): जिले के करहल क्षेत्र में दबंगों द्वारा पीड़िता की जमीन पर जबरन दबंग कब्जा कर रहे हैं जिससे परेशान होकर पीड़िता डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलने के लिए पहुंची। जहां उसे पुलिस ने बाहरी रोक लिया इसके बाद महिला ने जमकर हंगामा काटा वही महिला के साथ मौजूद मामा के साथ भी पुलिस की जमकर झड़प हुई।
जनपद मैनपुरी के करहल विधानसभा के ग्राम पेरार शाहपुर निवासी पीड़िता प्रीति तिवारी पुत्री स्वर्गीय सरोज तिवारी आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिलने के लिए पहुंची थी पीड़िता का आरोप है उसकी जमीन पर दबंग रविंद्र यादव प्रदीप यादव पुत्र जगन्नाथ सिंह मंकी, दीपू व गौरव पुत्रगढ़ रविंद्र यादव उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करके सड़क निकालना चाहते है। पीड़िता अपनी जमीन पर दीवार खड़ी करना चाहती थी जिसको दबंग लोग खड़ा नहीं करने दे रहे ।
पीड़िता लगातार कई दिनों से अधिकारियों के चक्कर काट रही थी लेकिन अधिकारियों द्वारा उसकी कोई सुनवाई नहीं की गई इसके बाद पीड़िता आज डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से शिकायत करने पहुंची थी जहां पुलिस ने उसे बाहर ही रोक दिया इसके बाद पीडिया के मामा की पुलिस से जमकर झड़प हुई। मौके पर एसडीएम करहल नीरज द्विवेदी क्षेत्राधिकार संतोष कुमार सिंह इंस्पेक्टर करहल ललित भाटी वर्तमान पुलिस बल मौजूद था।