Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Jan, 2023 12:38 AM

Banda Crime: उत्तर प्रदेश के बांदा में जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद के चलते कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर एक दंपति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बांदा, Banda Crime: उत्तर प्रदेश के बांदा में जिला मुख्यालय के कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद के चलते कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर एक दंपति ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- प्रेमी संग भागी बहू तो 70 KM साईकिल चलाकर कमिश्नर से मिलने पहुंचा 72 वर्षीय बुजुर्ग, लगाई ये गुहार

पत्नी की मौत की सूचना के बाद पति ने भी खाया जहर
बांदा नगर क्षेत्र की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव में शुक्रवार रात आपसी विवाद के चलते प्रीति (27) ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। उन्होंने बताया कि उसे अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि जैसे ही महिला के पति रामरूप (30) को उसकी मौत की सूचना मिली तो उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी भी मौत हो गयी। सीओ ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप कर जांच आरंभ कर दी गयी है।
यह भी पढ़ें-VIDEO: घाटी में Target Killing पर बोले Praveen Togadia - देश में मुसलमान डबल सुरक्षित मगर हिंदू असुरक्षित

पति-पत्नी के बीच शुक्रवार दोपहर से शुरू हो गया था विवाद
त्रिवेदी ने बताया कि प्रथम दृष्टया सामने आया कि रामरूप शराब पीने का आदी था, इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच शुक्रवार दोपहर से विवाद शुरू हो गया था और रात में पहले प्रीति ने जहर खाकर जान दे दी। इसके बाद उसके पति ने बचा हुआ जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी भी मौत हो गयी।