Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 27 Feb, 2020 05:13 PM
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप अब दुनिया भर में बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित यात्रियों के डर की वजह से सऊदी अरब ने अपने यहां उमराह करने के लिए मक्का मदीना आने वाले तीर्थ यात्रियों के आने पर रोक लगा दी है। सभी एयर लाइनों ने...
मुरादाबादः चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का प्रकोप अब दुनिया भर में बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस से संक्रमित यात्रियों के डर की वजह से सऊदी अरब ने अपने यहां उमराह करने के लिए मक्का मदीना आने वाले तीर्थ यात्रियों के आने पर रोक लगा दी है। सभी एयर लाइनों ने उमराह यात्रियों को लेकर सऊदी अरब जाने वाली अपनी सभी उड़ाने रद्द कर दी हैं।
सऊदी अरब सरकार ने अस्थाई तौर पर उमराह, पर्यटन और विजिट वीसा पर आने वाले सभी यात्रियों के सऊदी अरब में प्रवेश पर रोक लगा दी है। दुनिया भर से लगभग 70 लाख मुस्लमान हर साल उमराह करने के लिए मक्का मदीना जाते हैं। सऊदी अरब सरकार के इस आदेश से हज और उमराह का काम करने वाले ट्रैवलिंग एजेंट परेशान हैं और उनका कारोबार चौपट हो गया है।