'अग्निपथ' के खिलाफ हुई हिंसा के पीछे कोचिंग वालों का हाथ! अलीगढ़ से 9 संचालक गिरफ्तार

Edited By Imran,Updated: 19 Jun, 2022 01:19 PM

coaching s hand behind the violence against  agneepath

सेना में भर्ती की घोषित नई ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ हिंसक करने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अबतक 80 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, 9 कोचिंग संचालक हैं जिन्हें हिंसा में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है।

अलीगढ़: सेना में भर्ती की घोषित नई ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ हिंसक करने के आरोप में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अबतक 80 लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, 9 कोचिंग संचालक हैं जिन्हें हिंसा में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है।

अलीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) कलानिधि नैथानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद अबतक 35 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से नौ कोचिंग संचालक हैं जिन्हें हिंसा में उनकी भूमिका के लिए गिरफ्तार किया गया है। नैथानी ने बताया, ‘जिले में हुई हिंसा के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं में चार प्राथमिकी दर्ज की गई है.इनमें से दो प्राथमिकी पुलिसकर्मियों की शिकायत पर, एक उत्तर प्रदेश रोडवेज की शिकायत पर जबकि एक अन्य मामला आम नागरिक की शिकायत पर दर्ज किया गया है।’ 

उन्होंने कहा, ‘शुक्रवार से शुरू हुई हिंसा में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. अबतक करीब 80 लोगों को हिरासत में लिया गया है।’

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!