आज बस्ती दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, पूरे जिले में अलर्ट जारी

Edited By Pooja Gill,Updated: 17 Nov, 2025 09:44 AM

cm yogi will be on basti tour today

बस्ती: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बस्ती दौरे पर रहेंगे। यहां वे देश बन्धु नंदानाथ की स्मृति में आयोजित श्रद्वांजलि सभा में शामिल होंगे। सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है...

बस्ती: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को बस्ती दौरे पर रहेंगे। यहां वे देश बन्धु नंदानाथ की स्मृति में आयोजित श्रद्वांजलि सभा में शामिल होंगे। सीएम के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। उनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतजार किए गए है। चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा। 

पूरे जिले में अलर्ट जारी 
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) संजीव त्यागी ने बताया है कि योगी आदित्यनाथ का 17 नवम्बर को पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के अस्पताल चौराहे पर देश बन्धु नंदानाथ की स्मृति मे आयोजित श्रद्वांजलि सभा में शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है। योगी का हेलीकाप्टर श्री कृष्ण पाण्डेय इंटर कालेज परिसर में उतरेगा जहां सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध किये गये है। पूरे जनपद मे अलर्ट जारी कर दिया गया है। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा को देखते हुए ड्रोन कैमरों से भी निगरानी करायी जायेगी।        

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम 
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि थाना पुरानी बस्ती सहित विभिन्न थानों की पुलिस टीमों द्वारा चौराहों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त बढ़ाई गई है। संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की कड़ी जांच की जा रही है ताकि कोई भी असामाजिक तत्व कार्यक्रम में बाधा न उत्पन्न कर सके। गौरतलब है कि नंदा बाबा का निधन तीन नवंबर की रात में हुआ था, ब्रह्मभोज 20 नवंबर को है। वह गोरखनाथ मंदिर के बहुत ही करीबी थे।   

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!