CM योगी ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा, खराब प्रदर्शन करने वाले पुलिस कप्तानों और कोतवालों को लगाई फटकार

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Sep, 2023 01:13 PM

cm yogi reviewed law and

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था का जायजा लेने रे लिए कल प्रदेश के थानेदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है। इस कॉन्फ्रेंसिंग में उन्नाव के 21 थानेदार और सर्कल के सीओ कप्तान जुड़े रहे। यह कॉन्फ्रेंस करीब 3...

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था का जायजा लेने रे लिए कल प्रदेश के थानेदारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है। इस कॉन्फ्रेंसिंग में उन्नाव के 21 थानेदार और सर्कल के सीओ कप्तान जुड़े रहे। यह कॉन्फ्रेंस करीब 3 घंटे तक चली। इसमें सीएम ने सभी थानेदारों से बातचीत की और उनके कामों की समीक्षा की। वहीं, खराब प्रदर्शन करने वाले थानेदारों को जमकर फटकार लगाई है।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें...
मुस्लिम भी हमारे हैं, बस पूजा करने का तरीका अलग है:  RSS प्रमुख मोहन भागवत

स्वामी मौर्य के बयानों से तंग आकर ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद ने भेजा बुर्का, कहा-'इसे पहनकर दिखाएं अपनी असली पहचान'

बता दें कि कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के लिए ऐसा पहली बार हुआ है कि सीएम योगी ने पुलिस कप्तानों और कोतवालों के साथ सीधी बात की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान 21 थानेदार और सर्कल के सीओ कप्तान जुड़े रहे। सीएम ने बेहतरीन और खराब प्रदर्शन करने वाले थानों की समीक्षा की है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्नाव का भी जिक्र हुआ है। पुलिस ऑफिस से लेकर थानों में पहुंचने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण में उन्नाव टॉप 10 में शामिल रहा। खराब प्रदर्शन करने वालों की क्लास लगी।

PunjabKesari

यह भी पढ़ें...
'100 में 75 % वोट हमारा, बाकी में बंटवारा और बंटवारे में भी हमारा है', लोकसभा चुनाव को लेकर केशव मौर्य का बड़ा दावा

आपसी विवाद में वकील ने खोया आपा, लाइसेंसी बंदूक से महिला पर किया फायर.... गोली लगने से कुत्ते की मौत

सीएम ने दिए दिशा-निर्देश
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी ने गृह विभाग के अधिकारियों के साथ भी विस्तृत समीक्षा बैठक की। इसमें पुलिस के करीब 2700 अधिकारी शामिल हुए। बैठक में एडीजी और डीजी स्तर के अधिकारी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग और पुलिस के कामकाज के प्रमुख समीक्षा बिंदुओं, अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को लेकर की जाने वाली तैयारियों के संबंध में सभी अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!