Breaking


mahakumb

मुस्लिम भी हमारे हैं, बस पूजा करने का तरीका अलग है:  RSS प्रमुख मोहन भागवत

Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Sep, 2023 11:52 AM

muslims are also ours just the way of worship is different mohan bhagwat

Lucknow News: RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने लखनऊ में एक संगठनात्मक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने मुस्लिमों, धर्मांतरण का मुकाबला करने, अवध क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के तरीकों समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की....

Lucknow News: RSS प्रमुख डॉ. मोहन भागवत ने लखनऊ में एक संगठनात्मक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने मुस्लिमों, धर्मांतरण का मुकाबला करने, अवध क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के तरीकों समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि संघ पूरे समाज को एकजुट करना चाहता है। भागवत ने मुस्लिमों पर जोर देकर कहा कि मुस्लिम भी हमसे अलग नहीं हैं, वह भी हमारे ही हैं। बस उनकी पूजा पद्धति बदल गई है। यह देश उनका उतना ही है, जितना हमारा है। वें भी यहां रहेंगे।

PunjabKesari

'लव जिहाद' और धर्मांतरण ग्रामीण इलाकों में चिंता का कारण बन गया है: RSS प्रमुख
डॉ. मोहन भागवत ने बैठक में  RSS कार्यकर्ताओं से "राष्ट्र-विरोधी" और असामाजिक ताकतों के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि हमें इतनी चिंता जरुर होनी चाहिए कि जो लोग हमारा विरोध कर रहे हैं। उससे हमें कोई हानि नहीं न हो। उन्होंने कहा कि 'लव जिहाद' और धर्मांतरण ग्रामीण इलाकों में चिंता का कारण बन गया है। लव जिहाद और अन्य धर्मांतरण कई सालों से RSS के एजेंडे में शीर्ष पर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं को  धर्मांतरण का मुकाबला करने के तरीकों के बारे में बताया।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें.....
स्वामी मौर्य के बयानों से तंग आकर ज्ञानवापी मुक्ति महापरिषद ने भेजा बुर्का, कहा-'इसे पहनकर दिखाएं अपनी असली पहचान'
मिशन 2024: भाजपा ने बूथ स्तर पर ही नहीं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी छिड़ने वाले युद्ध को जीतने की बनाई रणनीति


'जब तक  RSS 100 साल का नहीं हो जाता....'
बता दें कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 2025 में अपने अस्तित्व के 100 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी है। इसी लेकर मोहन  भागवत ने कार्यकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि जब तक  RSS 100 साल का नहीं हो जाता, तब तक संगठन का संदेश भारत के हर गांव तक पहुंच जाए।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!