CM Yogi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मंच तक पहुंचा शराबी युवक, सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से टली अनहोनी

Edited By Ramkesh,Updated: 02 Dec, 2025 07:57 PM

a major security lapse occurred during cm yogi s visit a drunk youth reached

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नमो घाट पर हो रहे ‘तमिल संगमम' कार्यक्रम में मंगलवार को एक युवक मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा घेरे को तोड़ कर पर उनके मंच की तरफ बढ़ने की कोशिश की हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़...

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नमो घाट पर हो रहे ‘तमिल संगमम' कार्यक्रम में मंगलवार को एक युवक मुख्य्मंत्री योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा घेरे को तोड़ कर पर उनके मंच की तरफ बढ़ने की कोशिश की हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे मौके पर ही पकड़ लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि युवक नशे में था और मानसिक तनाव से जूझ रहा था।

अपर पुलिस आयुक्त विदूष सक्सेना ने बताया, “पकड़े गये युवक ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी और उसी हालत में कार्यक्रम स्थल तक पहुंचा था। युवक का नाम जोगिंदर गुप्ता है, जो सिटी स्टेशन पर पानी बेचने का काम करता है।” उन्होंने बताया कि जोगिंदर मानसिक तनाव से भी जूझ रहा है और उसका इलाज जारी है।

अधिकारी ने बताया कि युवक की चिकित्सा जांच कराई गयी और उसकी स्थिति को देखते हुए उसे मानसिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहां चिकित्सक उसकी विस्तृत जांच कर रहे हैं। युवक के परिजनों ने उसके नशे के आदी होने की पुष्टि की और बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान रहता है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!