Edited By Anil Kapoor,Updated: 26 Jan, 2023 08:46 AM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरूवार को सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) की शुभकामनाएं (Best wishes) दी। आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट किया, ‘‘सभी प्रदेश वासियों को...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरूवार को सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) की शुभकामनाएं (Best wishes) दी। आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ट्वीट किया, ‘‘सभी प्रदेश वासियों को 74वें गणतंत्र दिवस (Republic Day) की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! हमारा गणतंत्र श्रेष्ठ लोकतांत्रिक मूल्यों व आदर्शों का पोषक है। आइए, आज के महान अवसर पर हम सभी अपने अमर स्वाधीनता सेनानियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित कर उनके सपनों का भारत बनाने हेतु संकल्पित हों। जय हिंद''
ये भी पढ़ें: Ramcharitmanas पर विवादित बयान को लेकर चौतरफा घिरे पिता के बचाव में आईं BJP MP संघमित्रा मौर्य
योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी की दी शुभकामनाएं
जानकारी के मुताबिक, एक अन्य ट्वीट (Tweet) में मुख्यमंत्री (Yogi Adityanath) ने बसंत पंचमी (Basant Panchami) की सभी को शुभकामनाएं (Best wishes) देते हुए मां सरस्वती से सुख-शांति, आरोग्य तथा ज्ञान के आशीर्वाद के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, ‘‘प्रकृति प्रेम, नव चेतना के पावन पर्व‘बसंत पंचमी'की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! माँ सरस्वती हम सभी को सुख-शांति, आरोग्यता एवं ज्ञान के आशीर्वाद से समृद्ध करें, यही प्रार्थना है। जय माँ शारदे!''

ये भी पढ़ें: मुलायम सिंह, एसएम कृष्णा समेत 6 हस्तियों को दिया जाएगा पद्म विभूषण, यहां देखें पूरी लिस्ट
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दी गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी की बधाई
बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि बसंत का आगमन सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि एवं उत्तम स्वास्थ्य का संचार करे। विद्या की देवी सरस्वती सभी के जीवन को ज्ञान के प्रकाश से आलोकित करें। वहीं विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी लोगों को गणतंत्र दिवस व बसंत पंचमी दोनों की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लोगों के सुख व समृद्धि की कामना की है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस पर पूरे भारत का वातावरण जन गण मन गण से गूंजता है।