Edited By Ramkesh,Updated: 07 Aug, 2024 11:47 AM
पूज्य संत, ब्रह्मलीन महंत परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज की मूर्ति का सीएम योगी ने अयोध्या में अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को सीएम ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए देश के साधु संतों ने आंदोलन का रास्ता चुना।
अयोध्या: पूज्य संत, ब्रह्मलीन महंत परमहंस रामचंद्र दास जी महाराज की मूर्ति का सीएम योगी ने अयोध्या में अनावरण किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों को सीएम ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राम मंदिर के लिए देश के साधु संतों ने आंदोलन का रास्ता चुना। जिसका नतीजा हुआ कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने का अवस मिला।
योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मंदिर का शिलान्यास हुआ जो आज तेजी बन रहा है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमे एक जुट रहने की जरूरत है। हमें इतिहास की गलतियों से सीख लेने की जरूरत है। रामंदिर निमार्ण मंजिल नहीं बल्कि यह एक पड़ाव है। आज पड़ोसी देशों में मंदिर तोड़े जा रहे है। सनातन धर्म जतिवाद से मुक्त है। सीएम योगी ने कहा कि धर्म पर आने वाले संकट को लेकर हमे एक जुट रहने की जरूरत है।