Edited By Purnima Singh,Updated: 06 May, 2025 04:19 PM

यूपी के आगरा में शिक्षा व्यवस्था को सेंध लगाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा मजाक बनी हुई है.....
आगरा: यूपी के आगरा में शिक्षा व्यवस्था को सेंध लगाने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिले के डॉ. भीमराव आम्बेडकर विश्वविद्यालय की परीक्षा मजाक बनी हुई है। यहां सेमेस्टर एग्जाम चल रहे हैं और शिक्षक बोल-बोल कर कक्षाओं में नकल कराने में लगे हुए हैं। जिसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर परीक्षार्थियों को बता रहा शिक्षक
सेमेस्टर एग्जाम के दौरान क्लास रूम में मौजूद शिक्षक वैकल्पिक प्रश्नों के उत्तर परीक्षार्थियों को बता रहा है। इस बार भी ऐसे कॉलेजों को केंद्र बना दिया गया है जहां पर धड़ल्ले से नकल होती है। वायरल वीडियो में एत्मादपुर के आचार्य ताराचंद्र शास्त्री कॉलेज का नाम दिखाई दे रहा है।
इन जिलों में बनाए गए सेंटर
बता दें कि विश्वविद्यालय की बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी और एमकॉम के एग्जाम 21 अप्रैल से शुरू हुए हैं। आगरा के अलावा मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में 268 सेंटर बनाए गए हैं। तीन पालियों में एग्जाम जारी हैं।