UP MLC Election Result: बलिया सीट पर चंद्रशेखर के पौत्र भाजपा के टिकट पर जीते चुनाव

Edited By Imran,Updated: 12 Apr, 2022 05:40 PM

chandrashekhar s grandson wins ballia seat on bjp ticket

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्थानीय निकाय प्राधिकार वाली 36 सीटों पर हो रहे चुनाव में मंगलवार को मतगणना के बाद बलिया सीट पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पौत्र रविशंकर सिंह ‘पप्पू'' ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में...

बलिया: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की स्थानीय निकाय प्राधिकार वाली 36 सीटों पर हो रहे चुनाव में मंगलवार को मतगणना के बाद बलिया सीट पर दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पौत्र रविशंकर सिंह ‘पप्पू' ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की।

जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से चुनाव परिणाम के बारे में दी गयी जानकारी के अनुसार भाजपा प्रत्याशी पप्पू को 2259 एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रत्याशी अरविंद गिरी को महज 278 मत प्राप्त हुए। इस सीट पर पप्पू ने लगातार चौथी बार जीत हासिल की है।

पप्पू, हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव से पहले सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। उनके चाचा नीरज शेखर भी भाजपा के राज्यसभा सांसद हैं ।चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पप्पू ने संवाददाताओं से कहा कि ये जीत चन्द्रशेखर जी के प्रति मतदाताओं की आस्था की जीत है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!