Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Apr, 2023 11:31 AM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापड़ (Hapur) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देहपा स्थित प्राचीन सिद्धपीठ शिव मंदिर (Shiv Temple) में देर रात पुजारी ....
हापुड़(सुनील गिरि): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापड़ (Hapur) जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां जिले के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देहपा स्थित प्राचीन सिद्धपीठ शिव मंदिर (Shiv Temple) में देर रात पुजारी (Priest) का शव उन्हीं की खाट पर संदिग्ध अवस्था में जली हालत में मिला। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस (Police) बल पहुंचा और फॉरेंसिक टीम (Forensic Team) को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया।
ये भी पढ़ें: बाराबंकी में आग से हाहाकार: खाना बनाते समय गांव में लगी भीषण आग, घर गृहस्थी सब जलकर हुआ खाक
मंदिर में ही बने आवास में खाट पर मिला पुजारी का जला हुआ शव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के दहेपा गांव में प्राचीन व सिद्ध पीठ शिव मंदिर है। जिस पर लगभग 40 वर्षों से महंत छोटू नाथ जी महाराज पुजारी के रूप में मंदिर में सेवा करते थे। बीती देर रात मंदिर में ही बने उनके आवास में खाट पर ही उनका जला हुआ शव मिला। जहां गांव के लोग दबी जुबान में मंदिर के महंत के साथ किसी अनहोनी घटना को बता रहे हैं तो साथ ही पुलिस प्रथम दृष्टया इस घटना को गैस लीक से हुई घटना बता रही है। हालांकि मौके पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद की बहन और दो भांजियां भी हुई वांटेड, तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम भी सभी पहलुओं पर कर रही है जांच
आपको बता दें कि जहां फॉरेंसिक टीम सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, वहीं साथ ही पुलिस ने मंदिर के महंत के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस पूरे मामले में आगे की जांच की जा रही है। अब पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर 40 वर्षों से मंदिर में अपनी सेवा देने वाले महंत की हत्या हुई है या फिर गैस रिसाव के कारण ही हुई दुर्घटना में उनकी जान गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरु कर दी है।