Edited By Purnima Singh,Updated: 15 May, 2025 04:34 PM

उत्तर प्रदेश के आगरा से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये मांगे .....
आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पति ने पत्नी की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए 50 लाख रुपये मांगे। पत्नी ने जब ऐसा करने से मना किया तो पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। जिसकी शिकायत ताजगंज थाने में दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़िता के पिता ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। पिता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 16 दिसंबर 2021 को बेटी का निकाह किया था। शादी के कुछ दिन बाद ही बेटी का देवर अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध करने पर पति ने बेटी के आपत्तिजनक वीडियो बनाकर उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए 50 लाख की डिमांड करने लगा। इतना ही नहीं बेटी का गला दबाकर मारने की कोशिश भी की गई। अन्य ससुराल वाले भी अतिरिक्त दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे थे। बाद में पिटाई कर तीन तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। ताजगंज थाना प्रभारी ने बताया कि साक्ष्य संकलन कर कार्रवाई की जाएगी।