बीजेपी MLA सुरेंद्र सिंह का दावा- सभी कोरोना मरीज बलिया आ जाए, दो दिन में ठीक हो जाएंगे

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 May, 2020 03:53 PM

bjp mla surendra singh claims all corona patients come to ballia will

अपने बयानों से राजनीतिक और सामाजिक गलियारे में सुर्खियां बटोरने वाले बलिया के बैरिया तहसील से भाजपा विधायक सूरेन्द्र सिंह ने बलिया में पहला कोरोना मरीज मिलने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बलिया में कोरोना मरीज है, तो वो दो दिन में ठीक हो...

बलियाः अपने बयानों से राजनीतिक और सामाजिक गलियारे में सुर्खियां बटोरने वाले बलिया के बैरिया तहसील से भाजपा विधायक सूरेन्द्र सिंह ने बलिया में पहला कोरोना मरीज मिलने पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर बलिया में कोरोना मरीज है, तो वो दो दिन में ठीक हो जायेगा। सभी पॉजिटिव मरीज बलिया आ गए तो सभी दो दिन में ठीक हो जाएंगे।

दरअसल, कोरोना संकट काल के दौरान यूपी का बलिया 48 दिनों तक कोरोना मुक्त था। वहीं 11 मई को सुबह प्रशासनिक खेमे से बलिया में क्वारंटाइन किए गए। एक नाबालिक युवक का कोरोना पॉजिटव की सूचना मिली। इस मामले पर जब बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह से मीडिया ने सवाल किया तो जवाब हैरान करने वाला मिला। विधायक ने अपने जवाब में कहा मुझे विश्वास है कि यदि कोरोना होगा भी तो बलिया की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि एक तरफ गंगा एक तरफ घाघरा है, दो दिन में कोरोना मरीज भी ठीक हो जाएगा।

वहीं बलिया के प्रशासनिक अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कुछ लोग तो बढ़िया काम कर रहे है, लेकिन कुछ गड़बड़ है। कहा भारतीय संस्क्रति का जो विज्ञान है, वही धर्म है आयुर्वेद का हवाला देते हुए कहा अगर दूध नही है तो गर्म पानी में 2 चमच्च हल्दी डाल के सेवन करें उसे कोरोना नहीं होगा। मैं खुद भी सेवन करता हूं और अपने मित्रों को भी सेवन करने को कहता हूं। सभी सेवन कर रहे है कोई भी पर प्रभावित नहीं है।

यही नही विधायक ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेवा करने की इच्छा ज़ाहिर करते हुए कहा मुझे भी डॉक्टरों के साथ लगा दिया जाए मैं स्वयं सेवा करूँगा। विधायक ने जों, हल्दी, काली मिर्च, तुलसी का अर्ग और गिलोय का अर्ग से कोरोना मरीज को ठीक करने का दावा किया। लगे हाथ यह भी कहा कि मैं तो गौ मूत्र पीता हूं, सबसे पीने की आग्रह भी करता हूं गौ मूत्र पीजिए। विधायक ने कहा मैं कह रहा हूँ कि कोरोना पर विजय बाबा राम देव के पद्धति से पाया जा सकता है।

ऐसे में हैरानी की बात ये है कि जिस कोरोना का इलाज पूरा विश्व नही ढूंड पाया। जिस कोरोना के भारत में बढ़ते खतरे को लेकर पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक कोई तोड़ नही ढूंड पाए उसी कोरोना को दो दिनों में खत्म करने का दावा भाजपा विधायक सुरेन्द्र सिंह के बड़बोले पन और अन्धविश्वास को दर्शाता है कि कही ऐसा न हो की आने वाले समय में भाजपा विधायक विश्व में सबसे पहले वैक्सीन बनाने का दावा भी न कर दें। 
 

Related Story

Trending Topics

Bangladesh

Ireland

Match will be start at 31 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!