Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 26 Jun, 2022 10:26 AM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से पक्षी टकराने बाद इमरजेंसी लैडिंग की गई है। दरअसल, पुलिस लाइन से उनके हेलिकॉप्टर ने सुलतानपुर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन पक्षी से टकराने के बाद पुलि...
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर से पक्षी टकराने बाद इमरजेंसी लैडिंग की गई है। दरअसल, पुलिस लाइन से उनके हेलिकॉप्टर ने सुलतानपुर के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन पक्षी से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करा दी गई। हेलिकॉप्टर की तकनीकी जांच की जा रही है।
बताया जा रहा है कि लखनऊ से स्टेट प्लेन वाराणसी के लिए रवाना हो चुका है। अब स्टेट प्लेन से सीएम योगी जाएंगे। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सीएम योगी कार से सर्किट हाउस पहुंच गए हैं। घटना सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।