भारत Biotech का बड़ा ऐलान- वैक्सीनेशन के बाद हुए 'साइड इफेक्ट' तो मुआवजा देगी कंपनी

Edited By Umakant yadav,Updated: 17 Jan, 2021 02:15 PM

bharat biotech s big announcement side effects after vaccination compensation

लंबे इंतजार के बाद कोरोना महामारी के खिलाफ 16 जनवरी 2021 ने इतिहास में नए कीर्तिमान के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है। देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्वदेशी वैक्सीन लोगों तक पहुंचना शुरू हो गई है।

लखनऊ: लंबे इंतजार के बाद कोरोना महामारी के खिलाफ 16 जनवरी 2021 ने इतिहास में नए कीर्तिमान के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है। देश में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। स्वदेशी वैक्सीन लोगों तक पहुंचना शुरू हो गई है। वहीं कुछ लोग वैक्सीनेशन पर साइड इफेक्ट को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। इन सवालों के बीच वैक्सीन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने बड़ा ऐलान किया है। बायोटेक ने कहा कि यदि वैक्सीनेशन के बाद किसी को भी ‘गंभीर साइड इफेक्ट’ होते हैं तो कंपनी मुआवजा देगी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटक को 55 लाख वैक्सीन तैयार करने का ऑर्डर दिया है। जिसके बाद कंपनी वैक्सीन की बनाने की तैयारियों में जुट गई है। अब कंपनी ने साफ कर दिया है कि अगर टीका लगवाने के बाद किसी को गंभीर प्रतिकूल प्रभाव होते हैं तो उस शख्स को कंपनी मुआवजा देगी। इसके साथ ही कंपनी ने टीका लगवाने वोले लोगों से सावधानी बरतनें की अपील की है।

भारत बायोटेक इंटरनेशनल लिमिटेड (BBIL) ने कहा है कि वैक्सीनेशन के बाद भी लोगों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा।  

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!