Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 10 Oct, 2019 04:16 PM

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र मे बुधवार को हुए छात्र नेता कबीर तिवारी हत्या काण्ड के बाद शहर मे उपजे उपद्रव पर पुलिस ने पूरी तरह से काबू पा लिया है। शहर में हालात तनावपूर्ण हैं लेकिन गुरूवार को कोई अप्रिय घटना नहीं हुई...
बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिला मुख्यालय के कोतवाली थाना क्षेत्र मे बुधवार को हुए छात्र नेता कबीर तिवारी हत्या काण्ड के बाद शहर मे उपजे उपद्रव पर पुलिस ने पूरी तरह से काबू पा लिया है। शहर में हालात तनावपूर्ण हैं लेकिन गुरूवार को कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है।
सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस तथा पीएसी के जवानो को तैनात करके शहर मे गश्त बढ़ा दी गई है। प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अभियोजन आशुतोष पांडेय ने शहर की कानून व्यवस्था का जायजा लेने के बाद पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। काम मे लापरवाही का दोषी पाये जाने पर दो पुलिस सब इन्सपेक्टर अनिल कुमार और अरविंद शाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है।