Edited By Mamta Yadav,Updated: 02 Dec, 2024 02:19 AM
धनेटा स्टेशन के पास शनिवार रात काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15128) पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी। घटना रात करीब आठ बजे की है। जब ट्रेन मुरादाबाद से आ रही थी। पत्थरबाजी में बी-1 कोच का शीशा टूट गया। यात्रियों ने फौरन कोच अटेंडेंट को सूचित...
Bareilly News, (मो. जावेद खान): धनेटा स्टेशन के पास शनिवार रात काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस (15128) पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थरबाजी कर दी। घटना रात करीब आठ बजे की है। जब ट्रेन मुरादाबाद से आ रही थी। पत्थरबाजी में बी-1 कोच का शीशा टूट गया। यात्रियों ने फौरन कोच अटेंडेंट को सूचित किया। इसके बाद रेलवे कंट्रोल को मैसेज जारी किया गया।
बरेली जंक्शन पर आरपीएफ ने की पूछताछ
धनेटा रेलवे क्रॉसिंग के पास खुराफातियों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके। बी-1 कोच के एक यात्री ने शीशा टूटने के बाद स्थिति की जानकारी दी, जिससे रेलवे प्रशासन तुरंत हरकत में आया। ट्रेन के बरेली जंक्शन पहुंचने पर आरपीएफ ने कोच में सवार यात्रियों से पूछताछ की। रामपुर आरपीएफ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पत्थरबाजी के आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
लगातार बढ़ रहीं पत्थरबाजी की घटनाएं
बरेली और रामपुर की आरपीएफ टीमें इस मामले की संयुक्त जांच कर रही हैं। आरपीएफ ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने और स्टेशन पर निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। पिछले दो माह में पत्थरबाजी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। पत्थरबाजों पर लगाम कसने के लिये पुलिस टीमें सीसीटीवी तलाश रहीं हैं। जिसके माध्यम से उन पर कार्रवाई की जा सके।