Bareilly News: बवाल के बाद पुलिस का एक्शन, बारादरी पुलिस थाने में दर्ज कराए गए हैं 2 केस.... 110 अज्ञात लोगों पर आरोप

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Feb, 2024 01:09 PM

bareilly news 2 cases have been registered in baradari police station

Bareilly News: उत्तर प्रदेश का बरेली प्रशासन के एतिहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख तौकीर रजा खां ने गिरफ्तारी के ऐलान के बाद सतर्क होने के बावजूद हुए उपद्रव और पथराव में शुक्रवार देर रात थाना बारादरी में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें...

Bareilly News: उत्तर प्रदेश का बरेली प्रशासन के एतिहादे मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) प्रमुख तौकीर रजा खां ने गिरफ्तारी के ऐलान के बाद सतर्क होने के बावजूद हुए उपद्रव और पथराव में शुक्रवार देर रात थाना बारादरी में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें करीब 110 अज्ञात लोग शामिल हैं। आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा खां ने ज्ञान व्यापी मुद्दे पर कुछ दिनों पहले गिरफ्तारी देने का ऐलान किया। शुक्रवार अपराहन तक गिरफ्तारी मुद्दे पर अफरा तफरी फैली रही। जब लोग घर वापस जा रहे थे तभी कुछ लोग श्यामगंज बाजार में भिड़ गए, जिससे पथराव और तोड़फोड़ हुई। किसी तरह मामले पर काबू पा लिया गया।

देर रात तक मुकदमा दर्ज कराए जाने की होती रही कवायद
जानकारी मिलने पर अफसर मौके पर पहुंचे और बड़ी तादात में फोर्स तैनात कर दी गई। इसके बाद देर रात तक मुकदमा दर्ज कराए जाने की कवायद होती रही। शुक्रवार देर रात जगतपुर पुराना शहर निवासी कपिल शर्मा की ओर से 50-60 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया गया। जिसमें कहा गया है कि वह अपने साथी सुनील सागर के साथ जा रहा था तभी श्यामगंज क्षेत्र में कुछ लोगों ने हमला कर दिया और उसकी बाइक तोड़ दी। दूसरे दूसरे पक्ष हजियापुर निवासी मुस्तकीम ने अज्ञात 49-50 लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया, जिसमें मारपीट, धमकी आदि का आरोप लगाया गया है।

2 अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए जिसमें करीब 110 अज्ञात लोग शामिल
आपको बता दें कि इस तरह दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए जिसमें कि करीब 110 अज्ञात लोग शामिल हैं। श्यामगंज क्षेत्र में हुए बवाल में दो लोग घायल भी हुए थे। एसएसपी बरेली घुले सुशील चंद्रभान ने कहा है कि सब कुछ शांतिपूर्वक निपट गया था लेकिन कुछ लोगों ने श्यामगंज क्षेत्र में स्थिति को बिगाड दिया, जिसमें घायल हुए लोगों का मेडिकल कराकर उपचार कर दिया गया है। दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। इस पर कार्रवाई होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!