Edited By Anil Kapoor,Updated: 18 Sep, 2023 02:30 PM

Barabanki News: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के फतेहपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि फतेहपुर थानाक्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़....
Barabanki News: उत्तर प्रदेश में बाराबंकी जिले के फतेहपुर पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि फतेहपुर थानाक्षेत्र में रविवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी, इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि तीसरे को पुलिस ने दबोच लिया। घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भर्ती किया गया है।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार
आपको बता दें कि गिरफ्तार बदमाश शिवा सिंह निवासी खालिसपुर थाना रामनगर, श्रीराम उर्फ बाबू निवासी ग्राम अतरौरा मजरे बहादुर थाना जहांगीराबाद को गोली लग गई है, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बदमाश सचिव यादव निवासी ग्राम गोपालपुर थाना जहांगीराबाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि इन बदमाशों ने सतरिख और फतेहपुर क्षेत्र में कई लूट की वारदातों की है। पुलिस बदमाशों का रिकॉर्ड जांच रही है। घायल बदमाशों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती किया गया है।